6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर जिले में वैक्सीन की 15 लाख से अधिक डोज लगाई, कोरोना से बचाव के लिए लोगों में आई जागरुकता

जिले में 11.72 लाख के लगाई पहली डोज की वैक्सीन,दूसरी डोज का आंकड़ा करीब 4 लाख तक पहुंचा(डेटा डिकोडेड)

less than 1 minute read
Google source verification
अजमेर जिले में वैक्सीन की 15 लाख से अधिक डोज लगाई, कोरोना से बचाव के लिए लोगों में आई जागरुकता

अजमेर जिले में वैक्सीन की 15 लाख से अधिक डोज लगाई, कोरोना से बचाव के लिए लोगों में आई जागरुकता

Ajmer अजमेर. आमजन में टीकाकरण के प्रति उत्साह से अजमेर जिले ने 15 लाख डोज वैक्सीनेशन का आंकड़ा छू लिया। यह जिले की उपलब्धि है। हालांकि अभी 4 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी शेष है। गुरुवार तक पहली डोज के रूप में 15.37 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। टीकाकरण के अंतर्गत अभी भी दूसरी डोज का लोगों को इंतजार है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि टीकाकरण की प्रभावी रणनीति कारगर साबित हुई है। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की ओर से वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग का असर रहा कि वैक्सीनेशन कार्य ने गति पकड़ी।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान आरम्भ करने के साथ ही जिले के अधिकतम लोगों को प्रतिरक्षित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्य किया गया। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी को इंसीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त कर वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया गया।

टीकाकरण की फैक्ट फाइल

-15.37 लाख से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण।-11.72 लाख को टीके की प्रथम खुराक दी चुकी है।

- 3.64 लाख को दूसरी डोज लगाई।

वैक्सीन अनुसार यह है आंकड़ा

12.21 लाख से अधिक व्यक्तियों को कोविशिल्ड3.15 लाख को कोवैक्सीन लगाई

7.81 लाख पुरुष लाभान्वित7.55 लाख से अधिक महिलाएं प्रतिरक्षित

3.89 लाख 60 वर्ष से अधिक4.64 लाख 45 से 59 वर्ष

6.83 लाख 18 से 44 वर्ष

लक्ष्य के साथ कर रही टीमें काम

वैक्सीनेशन के लिए लक्ष्य के आधार पर टीमें देर शाम तक काम कर रही हैं। वैक्सीन का स्लॉट मिलने के साथ एक ही दिन में सभी वैक्सीन लगाई जा रही हैं। ताकि वेस्टेज रोकने के साथ लोगों को जल्द रिस्क जोन से बाहर लाया जा सके।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग