
अजमेर @ पत्रिका. माउंट अन्नपूर्णा पर गहरी खाई में गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए किशनगढ़ निवासी पर्वतारोही अनुराग मालू का नेपाल के मेडिसिटी अस्पताल में उपचार जारी है। सोमवार को डॉक्टर्स के पुकारने पर अनुराग ने आंखें खोलीं।
कड़ाके की सर्दी के कारण मालू के गैंगरीन के लक्षण दिखाई दिए। उसका अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार सोमवार को चिकित्सकों ने समन्वित मस्तिष्क कार्य के तहत संकेत देने के अलावा नाम पुकारा तो अनुराग ने आंखें खोली, हालांकि अभी उसका एमआरआई नहीं किया गया है।
अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार मरीज की इस प्रतिक्रिया का इंतजार था, ताकि उपचार की सही प्रक्रिया मालूम हो सके। उधर अनुराग के पिता और भाई नेपाल गए हैं। उसके घर में लगातार प्रार्थना का दौर जारी है। पुत्र की सेहत में सुधार होने की सूचना पर पिता ओमप्रकाश मालू और मां पुष्पादेवी ने घर पर एवं महावीर कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की एवं भगवान का शुक्रिया किया।
17 को हुए थे लापता
किशनगढ़ निवासी अनुराग मालू बीती 17 अप्रेल को कैंप-3 से उतरते समय 6 हजार मीटर से गिरने के बाद लापता हो गए थे। नेपाल और भारतीय सेना सहित निजी संस्था ने रेसक्यू ऑपरेशन कर उन्हें दरार से बाहर निकाला।
Updated on:
25 Apr 2023 04:15 pm
Published on:
25 Apr 2023 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
