
एनसीसी कैडेट्स करेंगी पहाडिय़ों पर ट्रेकिंग
अजमेर. देश भर के विभिन्न एनसीसी निदेशालय से सम्बद्ध एनसीसी कैडेट्स अरावली की पहाडिय़ों पर ट्रेकिंग करेंगी। विभिन्न प्रांतों से कैडेट्स का अजमेर पहुंचना शुरू हो गया है।
ग्रुप कमांडर कर्नल वी. के. बांगरवा ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि अखिल भारतीय गल्र्स ट्रेकिंग एक्सपीडिशन २२ नवंबर तक ट्रेकिंग चलेगी। कायड़ विश्राम स्थली में एनसीसी कैडेट्स का मुख्य कैंप बनाया गया है। ट्रेकिंग में जम्मू-कश्मीर, गुजरात, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यों की १ हजार कैडेट्स और १७ एनसीसी निदेशालयों केअधिकारी शामिल होंगे। कैडेट्स अपने-अपने प्रांतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगी। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी कनिका ठाकुर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
समझें पर्यावरण और अजमेर की महत्ता
गल्र्स कैडेट पुष्कर घाटी में नाग पहाड़, तारागढ़ और नारेली पर ट्रेकिंग करती हैं। इस दौरान उन्हें ख्वाजा साहब की दरगाह, पुष्कर, सोनीजी की नसियां, पृथ्वीराज चौहान स्मारक, नारेली और तारागढ़ का भ्रमण कराया जाता है। इसका मकसद देश भर से आने वाली कैडे्टस को साहसिक अभियान से जोडऩे के अलावा पर्यावरण और अजमेर की महत्ता से रूबरू कराना है।
Published on:
06 Nov 2019 05:01 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
