
CBSE Board 10th X Results 2015
सीबीएसई के बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थी सप्लीमेंट्री एवं श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए 22 जून तक ऑनलाइन फार्म भर सकेगे। बोर्ड जुलाई के दूसरे पखवाड़े में परीक्षा कराएगा। इसमें अजमेर रीजन से 12 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे।
अजमेर रीजन में बारहवीं कक्षा में 9 हजार 551 विद्यार्थियों के कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय से जुड़े विषयों में पूरक (सप्लीमेंट्री) आई है। इसी तरह दसवीं में बोर्ड और स्कूल आधारित परीक्षा में करीब 3 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को श्रेणी सुधार के योग्य माना गया है। इन विद्यार्थियों की परीक्षाएं जुलाई में होंगी। पूरक और श्रेणी सुधार योग्य विद्यार्थी 22 जून तक बिना विलंब शुल्क के फार्म भर सकेंगे।
इसके बाद 23 से 30 जून तक सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ फार्म भरने की सहूलियत मिलेगी। बोर्ड ने विद्यार्थियों के सुविधार्थ अजमेर सहित तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, दिल्ली, पटना, भुवनेश्वर, इलाहाबाद, देहरादून, पंचकुला, गुवाहाटी रीजन में आवेदन और अन्य जानकारियों के लिए स्टाफ नियुक्त किया है।
25 फीसदी अंक लाने जरूरीसीबीएसई सीसीई प्रणाली में विद्यार्थियों के लिए 25 फीसदी अंक लाना जरूरी कर चुका है। इसके तहत विद्यार्थियों को दोनों सेमेस्टर में बैठना अनिवार्य है। दोनों सेमेस्टर में न्यूनतम 25 फीसदी नंबर लाने पर ही विद्यार्थियों को उत्तीर्ण किया गया है। हालांकि सीसीई प्रणाली लागू होने के बाद दसवीं कक्षा में किसी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जा रहा है। अलबत्ता ऐसे विद्यार्थियों को श्रेणी सुधार (जिन विषयों में ग्रेड कम आए) के अवसर दिए जाते हैं।
Published on:
10 Jun 2016 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
