
ब्यावर। निकटवर्ती ग्राम पंचायत नून्द्री मेन्द्रातान गांव व अली नगर सहित कई कॉलोनियों के ग्रामीण बरसाती नदी पर पुल नहीं होने की समस्या से परेशान है। नदी पर पुल नहीं बनाने से ग्रामीणो में रोष हैं। आए दिन होते हादसो एवं बच्चों के जान जोखिम में होने के चलते अब ग्रामीणो ने 7 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2018) सहित आगामी सभी चुनावों में मतदान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
ग्रामीणो की मांग है कि अली नगर एवं नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 स्थित पुराने चांग चितार रोड को जोड़ते हुए पुल का निर्माण करवाया जाए। उक्त क्षेत्र के मध्य एक बरसाती नदी है। जिसके माध्यम से वर्षो से ग्रामीण आवाजाही करते आ रहे है। लेकिन बरसात में उक्त नदी में पानी भर जाता है। जिससे कि अली नगर सहित साथ ही
इससे जुडऩे वाले अली नगर, इंदिरा कॉलोनी, काठात कॉलोनी, नून्द्री, नूर नगर, छापरो का बाडिय़ा, चालीस आदि गांवो का शहर के मध्य संपर्क तक टूट जाता है। मोहम्मद खलीफ, युसूफ, असलम काठात, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद समीर, अब्दुल वहाब, समीर खान, इरफान काठात, अल्ताफ खान आदि ने बताया कि नदी वर्ष भर में मात्र एक या दो माह ही खाली होती है। ऐसे में ग्रामीणो को आवागमन पूरी तरह अन्य मार्गो पर निर्भर है। जो कि असुविधाजनक है। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को इसकी शिकायत दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर आगामी 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा।
हादसे का शिकार होते ग्रामीण उक्त नदी में पानी भर जाने के कारण आवागमन का साधन मात्र एक दो फुट की पुलिया है। जिससे आवागमन करना जान को जोखिम में डालने के समान है। पुलिया के एक ओर गहरा पानी भरा है, जबकि पथरीली चट्टाने, झाडिय़ा आदि मौजूद है। ऐसे में कई बार उक्त पुल से गुजरते समय महिलाएं, बच्चे एवं पुरूष हादसे का शिकार हो रहे हैं। बच्चे नदी की दूसरी ओर स्थित स्कूल जाने तक से कतराने लगे हैं।
Published on:
19 Nov 2018 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
