22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के लिए खतरा न बन जाएं खानाबदोश

अभी भी घूम रहे हैं इधर-उधर

less than 1 minute read
Google source verification
शहर के लिए खतरा न बन जाएं खानाबदोश

शहर के लिए खतरा न बन जाएं खानाबदोश

अजमेर. शहर में एक ओर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से हर किसी के जेहन में यह बात उठ रही है कि कहीं यह आमजन के लिए खतरा न बन जाए। इनके संक्रमित होने का किसी को भी पता नहीं चलेगा। हालांकि प्रशासन ने कई खानाबदोशों को आश्रय स्थलों पर भेज दिया है, लेकिन अभी भी कई शहर में इधर-धूम रहे हैं।

शहर में कई स्थानों पर इनके डेरे हैं। इसमें मुख्य रूप से लोको वर्कशॉप के सामने, लाल फाटक पुलिया के नीचे, रेलवे स्टेशन के बाहर, सावित्री कॉलेज रोड पर, सुभाष उद्यान के आस-पास, दरगाह क्षेत्र, बजरंगगढ़ के आस-पास के क्षेत्रों में 100 से अधिक खानाबदोशों ने डेरा जमा रखा है। इसमें महिला-पुरुष दोनों शामिल हैं, हालांकि इनके लिए दोनों समय पर खाने के पैकेट पहुंच रहे हैं। खतरा यह है कि अगर इनमें से कोई संक्रमित हो जाए तो पता चलना मुश्किल होगा। जिला प्रशासन की ओर से खानाबदोशों के लिए माकूल व्यवस्था की जानी चाहिए। इससे यह और शहरवासी भी महफूज रह सकेंगे।

Read More : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 7 या 8 मई से!