scriptउत्तर-पश्चिम रेलवे को मिलेगी सुरक्षा व राष्ट्रीय कार्यकुशलता शील्ड | North-Western Railway will get safety and national efficiency shield | Patrika News
अजमेर

उत्तर-पश्चिम रेलवे को मिलेगी सुरक्षा व राष्ट्रीय कार्यकुशलता शील्ड

उत्तर-पश्चिम रेलवे काे राष्ट्रीय अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2023 में सुरक्षा शील्ड और सम्पूर्ण कार्यकुशलता के लिए दी जाने वाली गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड प्रदान की जाएगी।

अजमेरDec 11, 2023 / 11:00 pm

Dilip

indian_railway.jpg

Indian Railways

उत्तर-पश्चिम रेलवे काे राष्ट्रीय अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2023 में सुरक्षा शील्ड और सम्पूर्ण कार्यकुशलता के लिए दी जाने वाली गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड प्रदान की जाएगी। 7 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 15 दिसम्बर को होगा।
केंद्रीय रेल, संचार व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव 15 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों प्रमाण-पत्र व पुरस्कार और जोनल रेलवे को शील्ड से सम्मानित करेंगे। उत्तर-पश्चिम रेलवे को उत्कृष्ट कार्य हेतु सुरक्षा शील्ड और सम्पूर्ण कार्यकुशलता के लिए गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड प्रदान की जाएगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे को यह शील्ड पहली बार मिल रही है।इनके काम को सलाम. .मिलेगा व्यक्तिगत पुरस्कार
सुनील कुमार-ट्रेक मेंटेनर, मन्नुलाल मीना-फिटर, सुरेश कुमार जांगिड-टेक्नीशियन, स्वाति जैन-उप मुख्य बिजली इंजीनियर, विजय सिंह-वरि. मण्डल परिचालन प्रबंधक, ललित कुमार-वरि. मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर तथा प्रमोद कुमार भाखल-उप मुख्य इंजीनियर को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Hindi News/ Ajmer / उत्तर-पश्चिम रेलवे को मिलेगी सुरक्षा व राष्ट्रीय कार्यकुशलता शील्ड

ट्रेंडिंग वीडियो