6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस कॉलेज में 18 साल बाद एनएसयूआई ने एबीवीपी से छीना ताज

Student Union Election 2019 Result : SD College Beawar में 30 साल बाद महिला बनी अध्यक्ष, री-काउंटिंग के बाद परिणाम घोषित, अध्यक्ष पद पर NSUI की अनुप्रिया 3 मतों से विजयी

2 min read
Google source verification
Student Union Election 2019 Result  :  राजस्थान के इस कॉलेज में 18 साल बाद एनएसयूआई ने एबीवीपी से छीना ताज

Student Union Election 2019 Result : राजस्थान के इस कॉलेज में 18 साल बाद एनएसयूआई ने एबीवीपी से छीना ताज,Student Union Election 2019 Result : राजस्थान के इस कॉलेज में 18 साल बाद एनएसयूआई ने एबीवीपी से छीना ताज

अजमेर / ब्यावर .
प्रदेश के इस सरकारी कॉलेज में 18 साल बाद NSUI के बाद ABVP से अध्यक्ष पद ताज छीना है। अजमेर जिले के ब्यावर (Beawar ) स्थित सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव ( Student Union Election 2019 Result ) में 18 साल बाद अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई ने कब्जा जमाया है। लगभग 30 साल बाद कॉलेज को महिला अध्यक्ष मिली है। कांटे की टक्कर में NSUI प्रत्याशी अनुप्रिया चौधरी Anupriya Chaudhary ने मात्र तीन मतों के अंतर से जीत हासिल की। अनुप्रिया को 877 मत प्राप्त हुए। उन्होंने एबीवीपी प्रत्याशी पुष्पेंद्र साहू को हराया। उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर विनोद सिंह रावत को 997, महासचिव पद पर सूर्यप्रकाश जोशी को 988 और संयुक्त सचिव पद पर कमलेश बक्सानी को 995 मत मिले। तीनों क्रमश: 255, 236 व 254 मतों के अंतर से विजयी रहे।


अध्यक्ष पद को लेकर हुई पुनर्मतगणना के बाद शाम सवा चार बजे परिणाम जारी किया गया। जीत की घोषणा होने के बाद एनएसयूआई ने शहर में विजय जुलूस निकाला। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया और विधायक की मौजूदगी में प्राचार्य के समक्ष धरना देकर नाराजगी जताई। दिनभर चले इस घटनाक्रम को लेकर कॉलेज रोड पर काफी गहमा-गहमी रही। मतदान के दौरान हुए विवाद के चलते पुलिस सतर्क रही। किसी भी अप्रिय वारदात को टालने के लिए कॉलेज परिसर के अंदर और बाहर पुलिस बल तैनात रहा।

यह जीते-
अध्यक्ष : एनएसयूआई की अनुप्रिया चौधरी
उपाध्यक्ष : एबीवीपी के विनोदसिंह रावत
महासचिव : एबीवीपी के सूर्यप्रकाश जोशी
संयुक्त सचिव : एबीवीपी के कमलेश बक्सानी

पांच घंटे चली मतगणना-
कॉलेज परिसर में मतगणना ( Student Union Election 2019 Result ) करीब पांच घंटे चली। इस दौरान दोनों ही प्रमुख संगठनों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का कॉलेज के बाहर रोड पर जमावड़ा रहा। कई बार एनएसयूआई व एबीवीपी समर्थकों ने नारेबाजी कर ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान कई बार विभिन्न दलों के समर्थक नारेबाजी करते नजर आए।


मतदान प्रतिशत : एक नजर-
एसडी कॉलेज में वर्ष 2015 में हुए चुनाव में कुल 3 हजार 742 में से एक हजार 987 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रतिशत 53.13 रहा। वर्ष 2016 में 3654 में से दो हजार विद्यार्थियों ने वोट डाले। मतदान प्रतिशत 54.89 रहा। वर्ष 2017 में 3829 मतदाताओं में से 979 ने वोट डाले। यहां 2825 विद्यार्थी गैर हाजिर रहे। एसडी कॉलेज में मतदान का प्रतिशत 25.56 प्रतिशत रहा। वर्ष 2018 में 44.65 फीसदी विद्यार्थियों ने वोट डाले। इस साल 42.82 फीसदी मतदान प्रतिशत रहा।


बरसों का वर्चस्व टूटा-
आंकड़ों की बात करें तो एसडी कॉलेज में एनएसयूआई ने लगभग 18 साल बाद अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है। वर्ष 2001 के चुनाव में एनएसयूआई प्रत्याशी धरमदास अटवाल अध्यक्ष बने थे। इसके बाद से इस सीट पर लगातार एबीवीपी का कब्जा रहा। वहीं इन चुनाव में लगभग 30 साल बाद कॉलेज को महिला अध्यक्ष मिली है। इससे पूर्व वर्ष 1989 में एबीवीपी की आशु आर्य अध्यक्ष बनी थी।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग