3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान से अजमेर पहुंचे 89 जायरीन, छावनी बना सेंट्रल गर्ल्स स्कूल, ख्वाजा के दर पर चढाएंगे ‘अमन’ की चादर

अजमेर में पुलिस और प्रशासन के पुख्ता इंतजाम देखकर जायरीन काफी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने अजमेर शहर को काफी खूबसूरत और अजमेर के लोगों को नेक दिल वाला बताया।

2 min read
Google source verification
Ajmer News
Play video

पत्रिका फोटो

Khwaja Moinuddin Hasan Chishti: ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर हजारों जायरीन अजमेर पहुंच रहे हैं। आज कुल की रस्म अदा की जाएगी। वहीं पाकिस्तान से 89 जायरीन का जत्था भी मंगलवार तड़के 3 बजे राजस्थान के अजमेर पहुंचा। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे। जत्थे के साथ पाकिस्तानी दूतावास के दो अधिकारी भी शामिल थे।

पाकिस्तान से अजमेर पहुंचे जायरीन रेलवे स्टेशन पर काफी खुश नजर आए। रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस जाप्ते के बीच मीडिया से बातचीत में जायरीनों ने कहा कि वे अजमेर आकर बेहद खुद हैं और यहां पूरी दुनिया के लिए अमन शांति की दुआ मांगेंगे।

इसके साथ ही जायरीनों ने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत अच्छे ताल्लुकात हैं। ये और बेहतर बनें, इसके लिए हम सभी दुआ करेंगे। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान में अमन-चैन बना रहे इसके लिए ख्वाजा के दर पर चादर चढ़ाएंगे।

काफी खुश नजर आए जायरीन

उन्होंने कहा कि हम बेहद खुशकिस्मत हैं कि हमें ख्वाजा के दर आने का मौका मिला। अजमेर में पुलिस और प्रशासन के पुख्ता इंतजाम देखकर जायरीन काफी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने अजमेर शहर को काफी खूबसूरत और अजमेर के लोगों को नेक दिल वाला बताया। उन्होंने कहा कि हमें यहां तक पहुंचने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है।

सेंट्रल गर्ल्स स्कूल भेजा गया

वहीं रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बीच सभी को रिसीव कर सेंट्रल गर्ल्स स्कूल (अजमेर) भेजा गया। यहीं पर इनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। सीआईडी जोन की ओर से सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल प्रवेश द्वार पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है। स्कूल के प्रवेशद्वार व छत पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। दो डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाए गए हैं। कैंप से बाहर निकलने वाले पाक जायरीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाएगा।

200 से ज्यादा जवान तैनात

एसपी वंदिता राणा ने बताया पाक जायरीन की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल से दरगाह आने-जाने वाले रास्ते में भी पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। इसके लिए 200 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान तैनात हैं।

यह वीडियो भी देखें

आंकड़ा 100 के भीतर सिमटा

ख्वाजा साहब के उर्स में आने वाले पाकिस्तानी जायरीन का आंकड़ा सिमट कर 100 के भीतर आ गया। सूत्रों के अनुसार 89 पाक जायरीन अटारी बॉर्डर से भारत में दाखिल हुए। उन्हें सुरक्षाकर्मी सोमवार सुबह अटारी से दिल्ली लेकर पहुंचे थे। शाम 7 बजे दिल्ली से अजमेर के लिए ट्रेन से रवाना हुई, जो कि तड़के तीन बजे पहुंची।

यह भी पढ़ें- अजमेर दरगाह में CM भजनलाल की ओर से आज पेश होगी चादर, पाक जायरीन के जत्थे को लेकर अलर्ट मोड़ पर प्रशासन