
net-jrf exam form
अजमेर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में नेट-जेआरएफ परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने जारी हैं। जून में होने वाली परीक्षा के लिए विद्यार्थी 16 मई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।
कॉलेज और विश्वविद्यालयों में सहायक आचार्य पद की भर्ती पात्रता और रिसर्च फैलोशिप के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नेट-जेआरएफ परीक्षा कराती है। 15 से 20 जून के दौरान होने परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने जारी हैं। देशव्यापी लॉकडाउन और अभ्यर्थियों की परेशानियों को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि 16 मई तक बढ़ाई है। मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा परिणाम जुलाई में निकाला जाना है।
घर बैठकर दफ्तरों को संभाल रहे संस्थान प्रमुख
अजमेर. कोरोना लॉकडाउन के कारण सरकारी दफ्तर और शैक्षिक संस्थान बंद हैं। अधिकारी-कर्मचारी पिछले 48 दिन से दफ्तर नहीं आए हैं। इसके विपरीत संस्थान प्रमुख की जिम्मेदारी बढ़ गई है। वे घर बैठकर दफ्तर का कामकाज संभाले हुए है। इनमें वेतन-भत्ते, रुके हुए परीक्षा कार्य, भर्तियों जैसे अहम कार्य शामिल हैं। इससे स्थिति सामान्य होने पर त्वरित कामकाज हो सकेगा।
बदलना पड़ेगा शिक्षण संस्थानों को कामकाज का तरीका
अजमेर. सीबीएसई, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित देश के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को कामकाज का तरीका बदलना पड़ेगा।
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते १७ मई तक लॉकडाउन है। इसके बाद भी हालात त्वरित सामान्य होने मुश्किल हैं। ऐसे में संस्थानों को जबरदस्त मेहनत करनी पड़ेगी। अतिरिक्त क्लास, ऑनलाइन शिक्षण और परीक्षा कार्यक्रमों में फेरदबल जैसे कदम उठाने पड़ेंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं, देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी सहित अधिकांश संस्थानों में क्लास नहीं लग रहीं। स्कूल में सत्र 2020-21की शुरुआत नहीं हो पाई है।
Published on:
12 May 2020 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
