
सैंपऊ पीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट व ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन
सैंपऊ. क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने गुरुवार को सीएचसी पर बने ऑक्सीजन प्लांट के साथ साथ दवा वितरण केन्द्र एवं ट्रोमा सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से निश्चित तौर पर लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए लोगों को जरूरत के समय अब ऑक्सीजन की कमी नहीं खलेगी। विधायक मलिंगा ने कहा कि उनकी ओर से कोरोना के शुरुआती तौर पर भी जब लोग महामारी से जूझ रहे थे, उस समय उनकी ओर से लोगों के बीच में पहुंचकर हॉस्पिटल में व्यवस्था देखी थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कोरोना काल खत्म होने के बाद हॉस्पिटलों में पहुंच फोटो खिंचा कर वाहवाही लूट रहे थे। अब कांग्रेस सरकार की ओर से कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की कमी नहीं खले, जिसके लिए हर जगह ऑक्सीजन प्लांट तैयार किए हैं, जिससे लोगों की बड़ी जरूरत पूरी होगी। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में बने नवनिर्मित डीडीसी कक्ष का भी शुभारंभ किया है। जिससे लोगों को दवा वितरण में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। इस दौरान विधायक ने हॉस्पिटल में लोगों की समस्याएं सुनी। इस बीच सरकारी योजना से वंचित एक बेवा महिला की पीड़ा सुन विधायक मलिंगा उदार दिखे, खाद्य सुरक्षा के अलावा विधवा पेंशन योजना से वंचित महिला की समस्या सुनते हुए विधायक मलिंगा की ओर से मौके पर मौजूद विकास अधिकारी अनूप मीणा को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वह तत्काल महिला की पीड़ा का समाधान करें। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरिसिंह परमार ने लंबे समय से क्षेत्र की बिगड़ रही विद्युत व्यवस्था के बारे में बताया। इस दौरान सीएमएचओ डॉक्टर गोपाल गोयल, एडिशनल सीएमएचओ चेतराम मीणा, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सिंह परमार, सतीश सिंह परमार, दिनेश सिंह, कूंकरा माकरा सरपंच केके शर्मा, रजौरा कला सरपंच मुकेश राजपूत का सीएचसी पर कार्यरत चिकित्सकों की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान उपसरपंच सुरेश तिवारी, रिटायर्ड नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश शर्मा, महावीर तिवारी,गिर्राज कटारा, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक विजय सिंह बघेल, राजसिंह परमार, डॉक्टर उमाचरन तोमर, टुंडा शर्मा, अकबर खां, दिनेश मामा, सीएचसी प्रभारी डॉ. दिनेश नरूका, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक गुप्ता, डॉ. सनीष बंसल, डॉ. मनीष शर्मा, डॉक्टर मांडवी शर्मा व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Published on:
31 Dec 2021 01:54 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
