28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी आईडी से शौचालय निर्माण राशि गबन प्रकरण से पंचायतीराज विभाग ने लिया सबक

सभी जिला परिषद सीईओ को जारी किया अलर्टअजमेर में फर्जी आईडी से गबन का मामला आ चुका है सामने अब अन्य जिलों मे भी होगी जांच

1 minute read
Google source verification
ajmer

ajmer

अजमेर. जिले की अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति में फर्जी आईडी से शौचालय निर्माण के गबन का मामला सामने आने के बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने सभी जिला परिषदों को अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के निदेशक विश्व मोहन शर्मा ने सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को उनकी एसएसओ आईडी लॉगिन से पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों की लिंक एसएसओ आईडी की सावधानी से जांच करें। भविष्य में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपने एसएसओ आईडी ओटीपी से भुगतान एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारियों की एसएसओ आईडी को लिंक एंव अनलिंक करने के कार्य को व्यक्तिगत सावधानी से करें। सभी विकास अधिकारियों को यह निर्देश दिए जाएं कि एसएसओ आईडी ओटीपी प्राप्त होने पर उसका सावधानी के साथ उपयोग करें। ई-राज पंचायत पर होने वाले भुगतान पर विशेष् नजर रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि भुगतान विकास अधिकारी के ओटीपी के अनुसार ही हुआ है।

अजमेर में 39 लाभार्थियों का भुगतान उठाया

अजमेर जिले की पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण में बीडीओ की आईडी हैक कर शौचालय निर्माण के 39 लाभार्थियों का भुगतान फर्जी तरीके से उठाया लिया गया है। इसके लिए दूसरे जिले के बीडीओ की आईडी का इस्तेमाल किया गया। लाभाथीZ भी फर्जी हैं। भुगतान जोधपुर, भोपालगढ़, फलौदी तथा बीकानेर में हुआ है। इस मामले में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। जयपुर मुख्यालय स्तर पर भी इसकी जांच की जा रही है।

संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक 22 को
अजमेर. संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे संभागीय आयुक्त सभागार में होगी। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि बैठक में असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा एवं शिकायतों के निवारण पर चर्चा की जाएगी।