
अजमेर. तारागढ़ जाने वाले पैदल मार्ग पर रविवार देर रात पैंथर नजर आया। इसका राहगीरों ने वीडियो बनाकर वायरल किया। इसमें पैंथर मुंह खोलता और हिलता-डुलता दिखाई दिया। पैंथर दिखने के बाद इलाके में दहशत बनी हुई है। वन विभाग ने बीते महीने पिंजरा लगाया था, पर पैंथर पकड़ा नहीं गया है।
बीते मार्च में पृथ्वीराज स्मारक के निकट कुछ लोगों ने पैंथर देखा था। उन्होंने पैंथर के मूवमेंट का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। इसके बाद पैंथर कभी बस्ती तो कभी पहाड़ी इलाकों में दिखा। रविवार देर रात तारागढ़ पैदल जाने वाले मार्ग पर पैंथर बैठा दिखा।
यह भी पढ़ें : ‘देखो अपना देश’ 20 मई को चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
क्षेत्र में बना हुआ है मूवमेंट
तारागढ़, हैप्पी वैली, सोमलपुर, बड़लिया, पुष्कर घाटी, नारेली सहित आस-पास के इलाकों में पैंथर का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। हैप्पी वैली इलाके में चार-पांच साल में कई बार पैंथर दिख चुका है।
पिंजरा लगाने का नहीं फायदा
वन विभाग ने बीते मार्च में करीब दो सप्ताह तक पिंजरा लगाया था, पर पैंथर उसके पास नहीं फटका। वह पृथ्वीराज चौहान स्मारक, हैप्पी वैली के आस-पास ही घूमता रहा। वन विभाग के कार्मिक उसके पगमार्क तक नहीं तलाश पाए।
गणना में रहती है विशेष नजर
अजमेर मंडल प्रतिवर्ष वैशाख पूर्णिमा पर वन्य जीवों की गणना करता है। अजमेर-पुष्कर, ब्यावर और जवाजा क्षेत्र में पैंथर पर विभाग की विशेष नजरें रहती हैं। पहाड़ी इलाका और पेड़-पौधों के कारण इन इलाकों में अक्सर पैंथर दिखते हैं।
इनका कहना है...
तारागढ़ इलाके में पैंथर के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। स्टाफ को भी लगातार गश्त करने को कहा गया है।-विजय. एन, सीसीएफ, वन विभाग
Published on:
18 Apr 2023 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
