
patel maidan
- महापौर पार्षदों से करेंगी विकल्पों पर चर्चा
- पुतला निर्माण की निविदा खोली, कार्यादेश आज होगा जारी
अजमेर. शहर में दशहरा महोत्सव को लेकर ऊहा-पोह की स्थिति बनी हुई है। हालांकि निगम प्रशासन ने पुतला निर्माण कारीगरों को पटेल मैदान में पुतला निर्माण की स्वीकृति दे दी है। सोमवार को कार्यादेश जारी होने के बाद रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का निर्माण कार्य पटेल मैदान में शुरू हो जाएगा।अन्य विभागों से किया संपर्कजानकारी के अनुसार निगम प्रशासन ने रेलवे सहित तोपदड़ा व अन्य मैदानों की उपलब्धता को लेकर संबंधित विभागों से संपर्क किया है।
हालांकि भीड़ नियंत्रण व श्रीराम की सवारी आदि के आगमन व अन्य कार्यक्रमों के लिए फिलहाल पटेल मैदान से बेहतर कोई विकल्प नहीं माना जा रहा।
पार्षद रणजीत सिंह ने बताया कि पटेल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम होना चाहिए। जिस भाग से सवारी आएगी उस हिस्से की जाली खोलकर कार्यक्रम के बाद पुन: जाली फिट की जा सकती है। मंच आदि के लिए जगह पर्याप्त है। कार्यक्रम के बाद पुन: सफाई व समतलीकरण किया जाए। ट्रैक पर कारपेट बिछा दिया जाए जिससे ट्रेक भी खराब नहीं होगा।
पार्षदों से होगा विचार-विमर्श
महापौर ब्रजलता हाड़ा ने बताया कि सोमवार को इस संदर्भ में सभी दृष्टिकोण से विस्तृत चर्चा करेंगे। पार्षदों से भी विकल्पों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुरक्षा व महोत्सव की गरिमा के अनुरूप स्थल का निर्धारण किया जाएगा।
Published on:
22 Sept 2024 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
