scriptPatrika vision: खुले उप अधीक्षक कार्यालय, हो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का विकास | Patrika vision: Open Dy.SP office, Housing board colony in area | Patrika News

Patrika vision: खुले उप अधीक्षक कार्यालय, हो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का विकास

locationअजमेरPublished: Oct 13, 2018 06:37:14 pm

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

shushil kanwar palara

shushil kanwar palara

सुशील कंवर पलाड़ा (मसूदा विधानसभा क्षेत्र)

1 मसूदा विधानसभा के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा दिलवाने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्रारभ्भ करवाना।
2 विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थानो पर एक उपअधीक्षक कार्यालय प्रारभ्भ करवाना।

3 रिको एरिया सथाना को सिरेमिक पार्क के रूप में विकसित करवाना। और औघोगिक क्षेत्र पीपलाज का विस्तार कराना। बिजयनगर के पास रिक्त पडी सरकारी भूमि पर हाऊसिंग बोर्ड से कॉलोनी विकसित कराना।
पीएचईडी, पीडब्लूडी और विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय प्रारभ्भ करना। बिजयनगर के राजकीय चिकित्सालय में अंतरोगियों की शैया में वृद्वि करना।
ब्यावर, बिजयनगर व केकडी सडक़ को स्टेट हाइवे घोषित कर बनवाना, विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर में वृद्वि के लिए स्टाफ का नियोजन एवं अन्य सुविधाओ की वृद्वि कराना।
मसूदा क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति

विधानसभा क्षेत्र में लोगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का विकास

ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित हों सेटेलाइट अस्पताल

स्थानीय कुटीर और कौशल आधारित उद्यमों का विकास
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो