अजमेर. राजस्थान पटवार संघ की ओर से राजस्व मंडल के बाहर दिया जा रहा धरना सोमवार को भी जारी रहा। आंदोलनरत पटवारी मुख्य मार्ग पर बैठ कर रास्ता अवरुद्ध करने का प्रयास करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक छवि शर्मा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने पटवारियों को समझा कर सड़क से एक ओर हटाया। इससे पूर्व पटवारियों ने मौके पर नारेबाजी की व मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। संघ की ओर से गत एक सप्ताह से दिए जा रहे धरने में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल का अनशन सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को धरना स्थल पर धौलपुर जिलाध्यक्ष रामनिवास जाटव भी अनशन में शामिल हुए। अब प्रदेश अध्यक्ष के साथ दो पदाधिकारी भी अनशन पर हैं। आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को प्रदेश के सभी उपखंड मुख्यालयों पर पटवारी 24 घंटे का अनशन करेंगे।
समझौते को लागू नहीं करने का आरोप
समझौते की पालना नहीं होने एवं आए दिन अल्प वेतनभोगी कार्मिकों पटवारियों के स्थानांतरण दूरदराज के जिलों में किए जाने का आरोप लगाते हुए पटवारी 7 सूत्री मांग पत्र को लेकर राजस्व मंडल के समक्ष आंदोलनरत हैं। पांच पटवारी भगवान मीणा, साजन सुनारीवाल, रमेश गुर्जर, खेमराज रावत, वीरेन्द्र कुमार क्रमिक अनशन पर रहे।
इन्होंने किया संबोधित
अजमेर जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी, सीकर जिलाध्यक्ष शीशराम चाहर, बुद्धाराम जाजड़ा नागौर जिलाध्यक्ष, रामनिवास, धौलपुर जिलाध्यक्ष आकाश सोलंकी भरतपुर जिलाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष, धर्मेंद्र गुर्जर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष करौली आदि ने संबोधित किया।