26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों को नहीं मिल रहा आटा-दाल…इन्हें आसानी से मिल रहा नशे का सामान

अंदरकोट के जालियान कब्रिस्तान में डेरा डाले खानाबदोसों का उपलब्ध हो रही नशे की सामग्री

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Mukesh Gaur

Apr 04, 2020

लोगों को नहीं मिल रहा आटा-दाल...इन्हें आसानी से मिल रहा नशे का सामान

लोगों को नहीं मिल रहा आटा-दाल...इन्हें आसानी से मिल रहा नशे का सामान

युगलेश शर्मा
अजमेर. लॉकडाउन में दरगाह क्षेत्र के तमाम बाजार भले ही बंद पड़े हैं। लेकिन इस क्षेत्र में रहने वाले खानाबदोसों को नशे का सामान फिर भी मिल रहा है। अंदरकोट में इन लोगों से बातचीत में इसकी जानकारी मिली।
दरअसल दरगाह बाजार सहित दरगाह क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भीख मांगने वाले खानाबदोसों को इन दिनों बाजारों से खदेड़ रखा है। इनमें से कई लोगों ने अंदरकोट स्थित जालियान कब्रितान में डेरा डाल रखा है। पत्रिका इनसे पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि पहाड़ी चढ़ कर नीचे बस्ती में चले जाते हैं, वहां आसानी से शराब और गांजा मिल जाता है। वहीं एक लड़के ने बताया कि वह अंदरकोट से गांजा खरीद रहा है। उन्होंने बताया कि लोग खाना बांटने के लिए आते हैं, इसलिए खाने की कोई दिक्कत नहीं। उनसे जब पूछा गया कि नशे के लिए पैसे कहां से आ रहे हैं तो उनका कहना था कि कुछ लोग दे जाते हैं, मिल बांट कर लेते हैं।

read also : आखिर मोदी जी ने 5 अप्रैल को 9. 00 बजे, 9 मिनट तक दीया जलाने को क्यों कहा -वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

नशे के कारोबारी भी उठा रहे जमकर फायदा
लॉक डाउन का अवैध रूप से नशे का सामान बेचने वाले भी जमकर फायदा उठा रहे हैं। चोरी-छुपे मादक पदार्थ बेच रहे यह लोग इन दिनों ज्यादा दाम लेकर ही नशे का सामान उपलब्ध करा रहे हैं। जालियान कब्रिस्तान में मिले मालदा के रहने वाले मिस्टर नामक युवक ने बताया कि अंदरकोट में तालाब के पास ही गांजा मिल जाता है। पहले गांजे की पुडिय़ा 180 रुपए मिल रही थी, अब 200 रुपए में मिल रही है। वहीं एक युवक ने अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन उसका कहना था कि नीचे बस्ती से दारू की थैली और गांजा ला रहे हैं। वहां 20 से 30 रुपए में मिलने वाली दारू की थैली 40 से 50 रुपए में मिल जाती है। पहाड़ी पर चढ़कर बस्ती तक पहुंचने में करीब डेढ़ घंटा लग जाता है।

read also : सावधान : जरा संभलकर करें एटीएम का इस्तेमाल
इधर, ये नशे को कह रहे ना
अजमेर. नशा बहुत बुरा होता है। लॉकडाउन में यह बात उन लोगों के समझ में आ रही है जो मजबूरी में ही सही लेकिन इन दिनों नशा नहीं कर रहे। कई ऐसे भी हैं जो नशे के आदी हो चुके हैं। इन दिनों न केवल यह लोग नशा छोडऩे का फायदा बता रहे हैं बल्कि इनके घरवाले भी खुश हैं। गणेशगढ़ निवासी धर्मेन्द्र (बदला हुआ नाम) ने बताया कि दारू नहीं मिलने से हालांकि मन बैचेन सा रहता है, लेकिन खुशी इस बात कि है कि घर वाले खुश हैं। वे चाहते हैं कि अब हमेशा के लिए नशा छूट जाए। मैं कोशिश करूंगा कि लॉकडाउन के बाद भी नशा नहीं करूं। शास्त्री नगर निवासी नरपत सिंह (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह काफी समय से शराब का सेवन कर रहा है। दुकानें नहीं खुलने से इन दिनों शराब नहीं मिल पा रही। नशे की आदत हो गई इसलिए शराब के इंतजाम के लिए इधर-उधर भागता भी हूं लेकिन कहीं से इंतजाम नहीं हो रहा। इससे परिवार वाले खुश है। सर्वोदय कॉलोनी निवासी धनंजय (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह 22 साल से शराब का सेवन कर रहा है। ऐसे दिन कभी देखने को नहीं मिले। मेरे परिजन तो बहुत खुश हैं, वे चाहते हैं कि शराब की दुकानें हमेशा बंद हो जाए। पत्नी तो सरकार को धन्यवाद देती है कि लॉकडाउन में शराब नहीं मिल रही, घर में शांति बनी हुई है।