8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer News: मांस सप्लाई करने वाले युवक की लोगों ने जमकर की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ajmer Crime News: स्थानीय हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मांस लाने, ले जाने व बिक्री को धार्मिक तीर्थ की मर्यादा खंडित करना बताकर नाराजगी जताई।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Alfiya Khan

Nov 28, 2024

ajmer crime news

पुष्कर। स्कूटर की डिक्की में मांस लाते अजमेर कमला गंज बावड़ी निवासी युवक आसिफ कुरैशी की कुछ लोगों ने पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने युवक के कब्जे से बरामद मांस की पशु चिकित्सालय में जांच कराई जो पाड़े का निकला। पुलिस ने युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मांस लाने, ले जाने व बिक्री को धार्मिक तीर्थ की मर्यादा खंडित करना बताकर नाराजगी जताई। पुष्कर एवं आसपास की गारमेंट फैक्ट्री के बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि के श्रमिकों द्वारा मांस-मदिरा सेवन के पूर्व में कई मामले हो चुके हैं। युवक मांस पकाते, बेचते भी पकड़े गए हैं।

श्रमिक को बेचने आया था

इस कड़ी में बुधवार रात अजमेर निवासी आसिफ कुरैशी स्कूटर की डिक्की में मांस बेचने पुष्कर आ रहा था। भनक लगने पर बैरवा समाज के मंदिर के सामने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने युवक को रुकवा कर जांच की तो प्लास्टिक की थैली में मांस मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मांस की पशु चिकित्सक से जांच करवाई। आसिफ ने उसे पुष्कर में मांस बेचने पर प्रतिबंध की जानकारी नहीं होने व पहली बार ही नौसर से मांस लेकर पुष्कर के फैक्ट्री के श्रमिक को देने के लिए आना बताया।

यह भी पढ़ें: 6 से ज्यादा गौवंश के कटे सिर-पैर मिलने से बवाल, पहुंची पुलिस; जानें पूरा मामला

इनका कहना है...

असामाजिक तत्व तीर्थ मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। संदिग्ध लोगों की गहन जांच की जानी जरूरी है।
-संत धीरजराम

मांस विक्रेता व खरीदने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर पुष्कर से बाहर किया जाना जरूरी है। वरना तीर्थ की मर्यादा नहीं रहेगी।
-नरेंद्र सिंह, सदस्य, गोरक्षा दल पुष्कर।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में वन विभाग का बड़ा एक्शन, जंगली सुअर का मांस पकाते 4 गिरफ्तार; खाल सहित कच्चा मांस जब्त