8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: 6 से ज्यादा गौवंश के कटे सिर-पैर मिलने से बवाल, पहुंची पुलिस; जानें पूरा मामला

Dausa News: गौकशी की आशंका पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस एवं प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी। घटना से लोगों में रोष व्याप्त हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Alfiya Khan

Nov 19, 2024

file photo

Dausa News: आंधी। आंधी थाना क्षेत्र में दौसा- मनोहरपुर राजमार्ग पर फूटोलाव मोड़ के समीप रामपुरावास रोड स्थित गौचर भूमि पर सोमवार को छह से अधिक गौवंश के कटे हुए सिर व पैर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गौकशी की आशंका पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस एवं प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी। घटना से लोगों में रोष व्याप्त हो गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार सायं चार बजे रामपुरावास गांव जाने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन विद्युत निगम सहायक अभियंता कार्यालय भवन के पीछे ग्रामीणों को खाली गौचर भूमि पर गौवंश के कटे हुए सिर दिखाई दिए। लोगों ने मौके पर देखा तो वहां आसपास चारों तरफ खून से सने गौवंश के कटे सिर व पैर मिले।

पुलिस गश्त की खुली पोल

गौवंश की हत्या व सिर मिलने का स्थान थाने से महज चार किलोमीटर दूर है। इसके साथ ही दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग क्षेत्र का अति व्यस्ततम मार्ग है। थाना पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस मार्ग पर नियमित गश्त करने के दावे करती है। राजमार्ग से महज तीन सौ फीट दूरी पर गौतस्कर इस घटना को बेखौफ अंजाम देकर चले गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

गंभीर मामला

मौका स्थिति देखने बाद एक लग रहा का गौवंश के कटे हुए सिर व अवशेष किसी वाहन में दूसरी जगह से यहां लाकर डाले गए हैं। वैसे मामला गम्भीर है। जांच के लिए टोल नाका तथा राजमार्ग पर अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज मंगवाए हैं।
-प्रांजल कंवर, तहसीलदार, आंधी

यह भी पढ़ें: ससुराल में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, 8 साल पहले हुई थी शादी; 2 बच्चों के सिर से उठा मां का साया