24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर: मलबे से 3 बच्चों सहित 9 के शव निकाले, देखिए दर्दनाक हादसे की तस्वीरें

ब्यावर दर्दनाक हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें तीन बच्चे व तीन महिलाएं शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
beawar cylinder blast

ब्यावर के नन्दनगर में शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर फटने से भरभरा कर गिरे भवन के मलबे में से एक-एक कर शवों को बाहर निकालने का काम लगातार चल रहा है। शुक्रवार शाम हुए इस दर्दनाक हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें तीन बच्चे व तीन महिलाएं शामिल हैं।

beawar cylinder blast

अभी भी शादी समारोह में शामिल करीब 15 जने लापता बताए जा रहे हैं। इनके भी मलबे में दबे होने की आशंका है। हादसा शुक्रवार शाम 6 बजे उस वक्त हुआ जब कुमावत पंचायत भवन में हेमंत पाटलेचा के विवाह में मायरे की रस्म चल रही थी।

beawar cylinder blast

हादसे के बाद करीब 26 घंटे से लगातार राहत व बचाव कार्य चल रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक भवन का सारा मलबा नहीं हटाया जा सका है। बचाव व राहत कार्य देरी से शुरू करने और लम्बा खिंचने पर प्रशासन को लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा।

beawar cylinder blast

सूचना मिलने के बाद जिला कलक्टर गौरव गोयल व पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

beawar cylinder blast

फिलहाल प्रशासनिक अमले ने ब्यावर में ही डेरा डाल रखा है। राहत व बचाव कार्य के दौरान संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा, आईजी मालिनी अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. के. के. सोनी सहित अन्य अधिकारियों ने ब्यावर में डेरा डाले रखा।

beawar cylinder blast

राहत व बचाव दल की ओर से मलबा हटाने के लिए भवन की छत को तोडक़र नीचे गिरा दिया गया। इसके बाद मलबे को जेसीबी से डम्पर व टैक्ट्रर-ट्रॉली के जरिए बाहर भिजवाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस लवाजमा तैनात रहा। राहत व बचाव कार्य में समाजसेवी संगठन के पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौके पर व्यवस्था में सहयोग करते रहे।

beawar cylinder blast