21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Pilgrim Died: आया था अजमेर दुआ मांगने, चला गया लंबे सफर पर..

युवक के किसी रिश्तेदार अथवा परिचित ने संपर्क नहीं किया है।

Google source verification

अजमेर.

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (garib nawaz dargah) की दरगाह में झालरे के निकट मिले शव की शिनाख्त (dead body identified) नहीं हुई है। शुक्रवार को भी युवक के किसी रिश्तेदार अथवा परिचित ने दरगाह थाना (dargah thana) अथवा जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (JLN Hospital) की मार्चरी में संपर्क नहीं किया है

Read More: अजमेर किले में होगा ऐसा बदलाव कि देखने आएंगे दूर से लोग

दरगाह थाना प्रभारी हेमराज मंूड ने बताया कि 9 जनवरी को दरगाह परिसर में झालरे के निकट युवक (yongman) की लाश मिली थी। उसकी नाक से झाग निकल रहे थे। उसने कुर्ता-पायजामा और ऊपर लाल-सफेद रंग की जैकेट पहन रखी थी। साथ ही काले रंग (black) का ऊनी बनियान भी पहने था। युवक करीब 32-33 साल का है। पुलिस ने शव को तत्काल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। युवक के किसी रिश्तेदार अथवा परिचित ने संपर्क नहीं किया है।

Read More: Winter 2020: उफ्फ ये सितमगर सर्दी……

कोई मत जगाना….

पुलिस को युवक के कपड़ों की तलाशी में कागज की पर्ची (paper slip) मिली थी। इसमें ‘कोई मत जगाना मुझे तो बाबा ही उठाएंगे ’ लिखा था। प्रारंभिक पड़ताल (investigtion) में पुलिस को युवक के किसी बीमारी से पीडि़त होने और आत्महत्या (suicide) करने का लग रहा है। पुलिस युवक के रिश्तेदारों (relatives) और परिजनों (family) का इंतजार करेगी। कोई सुराग नहीं मिलने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Read More: Video: अंतरिक्ष प्रदर्शनी : Students ने लॉन्च किया रॉकेट

दरगाह की दान पेटियों ने उगले 19 लाख, हैरान रह गए लोग

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में रखी दानपेटियों से करीब 19 लाख रुपए का चढ़ावा निकला है। यह राशि बीते साल नवंबर-दिसंबर और मौजूदा जनवरी तक एकत्रित हुई है।

Read More: जब किशनगढ़ की ‘बर्फीली वादियों’ में थिरके टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर तो……

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में दानपेटियां रखी हुई हैं। दरगाह कमेटी की 18 दान पेटियों में दूर-दराज के जायरीन बतौर नजराना नोट और सिक्के डालते हैं। प्रत्येक दो महीने बाद कमेटी राशि की गिनती कराती है।