
अजमेर में मोदी के सभास्थल के लिए मदनलाल सैनी ने किया भूमि पूजन, सभा में हो सकती है बड़ी घोषणा
अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 अक्टूबर को राजस्थान गौरव यात्रा के समापन पर अजमेर में आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की गौरव यात्रा का समापन अजमेर में होगा।
शनिवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने अजमेर कायड़ विश्रामस्थली में मंच का काम शुरू करने से पूर्व मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया । विश्रामस्थली में 6 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होगी।
इस मौके पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा का भी समापन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सभा के लिए हजारों बूथ कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। उनके साथ ही एक विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 4 सितंबर से राजस्थान गौरव यात्रा पर निकली हुई हैं। वर्तमान में वह अजमेर दौरे पर हैं। अजमेर संभाग का दौरा वैसे तो 27, 28 और 29 सितंबर को तक चलेगा, लेकिन पूरी यात्रा का समापन 6 अक्टूबर को अजमेर के पुष्कर में होगा।
माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी की इस सभा के द्वारा राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए उनका अधिकारिक रूप से दौरा शुरू हो जाएगा। इस मौके पर भाजपाध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। इस सभा में मोदी राजस्थान को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 6 अक्टूबर को पुष्कर भी आएंगे। मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है और तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पीएम मोदी का फिलहाल पुष्कर में केवल ब्रह्म मंदिर के दर्शन का कार्यक्रम है।
पीएम मोदी की संभावित यात्रा के मद्देनजर परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने कलेक्टर आरती डोगरा एवं एसपी राजेश सिंह के साथ पुष्कर का दौरा किया और सावित्री पहाड़ी की तलहटी स्थित अस्थाई हैलीपेड़ का जायजा लिया।
परिवहन मंत्री खान ने पीएम मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर कलेक्टर व एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके बाद कलेक्टर डोगरा ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ ब्रह्मा मंदिर में चल रहे एंट्री प्लाजा निर्माण का जायजा लिया।
Updated on:
29 Sept 2018 12:11 pm
Published on:
29 Sept 2018 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
