20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंट में ऐसी जगह छुपा रखी थी अफीम, पुलिस भी रह गई दंग

ट्रेन यात्री के पास मिली एक किलो अफीम। जीआरपी ने किया आरोपी को गिरफ्तार।

2 min read
Google source verification
poppy dealer

poppy dealer

अजमेर. जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर मुसाफिर को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

जीआरपी अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि थानाधिकारी सुशीला विश्नोई, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार और अन्य की टीम गठित की गई। टीम को पाकिस्तानी जायरीन के रवाना होने के लिए उदयपुर-दिल्ली चेतक एक्सप्रेस की सुरक्षा में तैनात थी। गश्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध दिखीं।

पेंट-अंडरवियर से निकला पैकेट
पुलिस ने मूधों का बास उग्रास खारा फलौदी निवासी भागीरथ पुत्र जसुराम विश्नोई की तलाशी। आरोपी की अंडरवियरऔर पेंट के अंदर एक पैकेट छुपा नजर आया। इस पर खाकी रंग की टेप चिपका था। टीम ने पैकेट खोला तो उसमें प्लास्टिक की थैली में 1 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। टीम में गिरधारी सिंह, मानसिंह, दिलीपसिंह, भंवरलाल, सुमेरचंद्र शामिल थे।

Read More: Festive March: रहेगी पूरे महीने व्रत और त्यौंहारों की धूम


ये है खतरे की ढलान, जरा सी चूक और एक्सीडेंट

अजमेर. पालरा-बड़ल्या के निकट नेशनल हाइवे पर प्राइवेट कोच दुर्घटना कई परिवारों को दर्द दे गई। दुर्घटना स्थल पर खतरनाक ढलान है जो बिल्कुल पहाड़ से सटा है, जो एक्सीडेंट जोन बन गया है। पालरा-बड़ल्या के निकट ह टायर फटने से प्राइवेट कोच पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 लोग घायल हो गए। दुर्घटनास्थल का पत्रिका टीम ने जायजा लिया तो हालात खतरनाक दिखे।

पहाड़ी का है ढलान

नेशनल हाइवे पर ब्यावर-उदयपुर-जोधपुर से आने वाले वाहन जैसे ही पालरा-बड़ल्या पहाड़ी पर पहुंचते हैं तो यहां ढलान शुरू होता है। रोड और पहाड़ के बीच बरसाती पानी निकलने का गड्ढा है। यह पहाड़ से बिल्कुल सटा हुआ है। यहां जरा सा स्टियरिंग घूमते ही कार, बस या ट्रक सीधे पहाड़ से टकरा सकता है। रविवार को हुई बस हादसे में भी यही हुआ। टायर फटने के बाद सीधी गड्ढे में गिरकर पहाड़ से टकराई और पलट गई।

Read More: आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों से छीन गया निवाला