25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक चला अजमेर में सर्च ऑपरेशन, पुलिस का एक्शन देखकर उड़ गए सबके होश

एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में एक ही थाने में आरोपितों को पकड़े जाने की यह पिछले कई सालों में पहली घटना है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

dilip sharma

Jan 07, 2018

police search operation in ajmer

police search operation in ajmer

अजमेर।

अलवर गेट थाना पुलिस ने गणतंत्र दिवस व उपचुनाव के मद्देनजर शहर की कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया। अलग अलग टीमों ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 36 आरोपितों को गिरफ्तार किया। खास बात यह है कि अभियान के दौरान केवल अलवर गेट पुलिस थाने का जाब्ता ही शामिल रहा।

एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में एक ही थाने में आरोपितों को पकड़े जाने की यह पिछले कई सालों में पहली घटना है। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोपितों को पाबंद करवाया जबकि अन्य के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया। अलवर गेट थाना प्रभारी हरिपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस की टीमों ने सर्च अभियान शुरू किया और दोपहर होते होते सभी टीमें आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि नेहरू नगर, डबल स्टोरी निवासी फिरोज को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार बांदनवाड़ा निवासी शिवराज सिंह के कब्जे से तलवार बरामद की गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया। इसी प्रकार सर्च अभियान के तहत देवेन्द्र सिंह व भूपेन्द्र सिंह को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 105 देशी शराब के पव्वे बरामद किए।

शांतिभंग करने व हार्डकोर आरोपित पकड़े
पुलिस ने शांति भंग करने के मामले में 32 आरोपितों को पकड़ा है। इसमें 18 हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर व 10 आदतन तथा 4 शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में जेपी नगर निवासी महेश कुमार, पाल बीसला निवासी विक्रम भाटी, पाल बीसला निवासी विजेन्द्र कुमार, कमल कच्छावा, अंबाबाड़ी धोबी घाट निवासी जुल्फिकार अली, कल्याणी पुरा निवासी लेखराज, नया घर गुलाबबाड़ी निवासी मुकेश कुमार टांक, गहलोतों की डूंगरी निवासी हरनारायण उर्फ नेता को गिरफ्तार किया।
इसी तरह धौलाभाटा निवासी पवन सोनकर, कुंदन नगर निवासी पवन कुमार, न्यू अंबाबाड़ी निवासी सत्यनारायण, किशन सोनी व धोबी घाट निवासी सुभाष शामिल हैं। इसी प्रकार जादूघर निवासी सुभाष कुमार, सुरेन्द्र कुमार, नगरा निवासी मोहम्मद रहीम, भोला उर्फ भोलाशंकर, मेयो लिंक रोड निवासी गणपत, भजनगंज धाननाडी रोड निवासी टीकमचंद, गुर्जर धरती निवासी महेन्द्र सिंह उर्फ चौधरी व भागचंद को गिरफ्तार किया है।

जेपी नगर निवासी हेमराज, अजीत सिंह , धर्मेन्द्र , चेतन, डबल स्टोरी नाकामदार निवासी अजेन्द्र को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार सांसी बस्ती निवासी नरेश सिंधी, जेपी नगर निवासी रेखा,विनोद उर्फ कालू, कायमखानी एकता नगर, गुलाबबाड़ी निवासी रॉकी रॉबिंसन को भी गिरफ्तार किया गया।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग