
demo pic
Ajmer News : सेंट्रल जेल अजमेर में सोमवार दोपहर विचाराधीन कैदी ने साथी के साथ जेल प्रहरी पर नुकीले सरिए से जानलेवा हमला कर दिया। घायल प्रहरी को अस्पताल में भर्ती करवाने के 4 घंटे बाद हमले के आरोपी आजीवन कारावास की सजा काट रहे संक्रामक रोगी श्रवण सोनी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोपहर करीब एक बजे अजमेर सेंट्रल जेल के वार्ड 9 की कोठरी में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी जयपुर निवासी श्रवण सोनी व एनडीपीएस एक्ट के मामले में विचाराधीन बंदी उदयपुर निवासी फरद्दीन उर्फ गांजा ने हैडकांस्टेबल राजेश विश्नोई को षड़यंत्रपूर्वक टीवी ठीक करने बुलाया।
वार्ड में पहुंचे राजेश को फरद्दीन ने पीछे से दबोच लिया जबकि श्रवण ने नुकीले सरिए से उसके सिर, गर्दन, कनपटी, पसली और कूल्हे पर दर्जनों वारकर लहूलुहान कर दिया। राजेश द्वारा वायरलेस सेट अलार्म बजाने पर अन्य प्रहरी भी पहुंच गए। उन्होंने राजेश को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। जहां आपातकालीन इकाई में उसका उपचार चल रहा है। सूचना पर हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक पारस जांगिड़, सेंट्रल जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल पहुंचे। जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कैदी श्रवण सोनी और फरद्दीन गांजा के खिलाफ जानलेवा हमले, राजकार्य में बाधा व लोकसेवक से मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
4 घंटे बाद हमलावर की मौत
शाम 6 बजे कैदी श्रवण को जेल प्रहरी जेएलएन अस्पताल की आपातकालीन इकाई में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने सीपीआर दिया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। एएसपी (शहर) महमूद खान, सीओ गौरीशंकर शर्मा, नेमीचन्द, एसएचओ सिविल लाइन सुरेन्द्रसिंह, श्यामसिंह(अलवरगेट), भीकाराम काला(गंज) सहित कई अधिकारी पहुंचे। शव निरीक्षण करने के बाद मोर्चरी में रखवाया।
हाथ पर चोट का निशान !
कैदी श्रवण के हाथ पर चोट के निशान नजर आ रहे थे। लेकिन उसके शरीर पर लगी चोट और निशान कब और कितने पुराने हैं यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।
हथकड़ी लेकर लेने आए थे कमांडो
जेल प्रशासन ने देर शाम कैदी श्रवण सोनी व विचाराधीन बंदी फरद्दीन को हाईसिक्योरिटी जेल भेजने के आदेश कर दिए। अजमेर पुलिस लाइन से एस आई हरभानसिंह चालानी गार्ड कमांडो के साथ हथकड़ी लेकर आपातकालीन इकाई पहुंचे। लेकिन टीम के आने से पहले श्रवण सोनी ने दम तोड़ दिया। एएसपी महमूद खान ने जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी पर एक एएसआई व 4 पुलिस के जवान तैनात किए हैं।
पन्द्रह दिन पहले लौटा अजमेर
जेल प्रशासन के मुताबिक दो साल पहले जयपुर से ट्रांसफर श्रवण को 4 माह पहले बीमारी के इलाज के लिए जयपुर भेजा गया था। उपचार के बाद उसे करीब 15-20 दिन पहले पुन: सेंट्रल जेल अजमेर भेज दिया।
टीवी ठीक करने बुलाया
जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि कैदी श्रवण सोनी ने हैडकांस्टेबल राजेश विश्नोई को टीवी ठीक करने के लिए बुलाया था। कोठरी में राजेश पर नुकीले सरिए से बनाए हथियार से हमला किया। उसके खिलाफ पूर्व में भी जेलर पर हमले समेत कई मामले दर्ज हैं।
सेंट्रल जेल में दोपहर में कैदी श्रवण सोनी, विचाराधीन बंदी फरद्दीन ने जेलप्रहरी राजेश विश्नोई पर हमला किया था। उसका उपचार चल रहा है। श्रवण पूर्व में गम्भीर संक्रामक रोग से ग्रसित था। शाम को तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद होगा।
महमूद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)
Published on:
20 Feb 2024 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
