24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी से कराते रहे वेश्यावृत्ति,तंग आकर पुलिस के पास पहुंची पीडि़ता

जिला पुलिस अधीक्षक,अजमेर ने दिए प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश, सालभर से माता-पिता,नानी और मौसी करते रहे देह का सौदा

2 min read
Google source verification
Prostitution, daughter approached police

बेटी से कराते रहे वेश्यावृत्ति,तंग आकर पुलिस के पास पहुंची पीडि़ता

अजमेर.

पैसों की भूख इंसान को किस कदर नीचा गिरा देती है। बुरे से बुरे काम के लिए भी नाते-रिश्ते आडे नहीं आ रहे। आधुनिक जमाने में नए-नए अपराध हो रहे हैं। रिश्ते तार-तार होने के कई मामले सामने आए हैं। महंगाई बढ़ गई तो घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है। बेरोजगारी और भूखमरी के आगे इंसान का नैतिक पतन गिर रहा है।

ऐसा ही एक मामला अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र के जेठाना गांव में सामने आया है। यहां एक युवती पिछले एक साल से अपने ही रिश्तेदारों की शंह पर देह शोषण का शिकार होती रही। पैसों की खातिर नानी, मौसी और माता-पिता उसे रोजाना कामुक युवकों के हवाले करते रहे।

हद तो तब हो गई जब युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। कई बार धमकाया गया। जुबान खोलने पर बदनाम करने से डराया जाता रहा। बीते एक साल से वासना के भूखे भेडि़ए युवक पीडि़ता के शरीर को नोंचते रहे। मजबूर, लाचार और सहमी-डरी युवती सालभर से यह सब सहती रही।

आखिर वेश्यावृत्ति के इस घिनोने खेल से तंग आकर पीडि़ता ने थोड़ी हिम्मत दिखाई। अपनी एक मौसी से अपनी व्यथा बताई तो पुलिस की सहायता लेने की ठानी। आखिर जिला पुलिस अधीक्षक,अजमेर के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई। तब जाकर फिलहाल पीडि़ता को वेश्यावृत्ति के दलदल से मुक्ति मिल गई।

घायल के बहाने इलाज और फिर....

पीडि़ता का आरोप है कि पिछले एक वर्ष से उसके परिवार वाले जबरन वेश्यावृत्ति करा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता का अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में मेडिकल कराया है। पुलिस के अनुसार बुधवाड़ा हाल निवासी जेठाना की एक पीडि़ता ने बताया कि वह एक वर्ष पहले दुर्घटना में घायल हो गई थी। एक मौसी उसे जेठाना में इलाज के लिए लेकर आई थी। यहां कुछ दिनों बाद एक कमरे में उसके साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया।

इसकी शिकायत मौसी से की गई तो कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद खुद मौसी उसे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करती रही। बीते एक साल से कई युवकों ने उसका देह शोषण किया। इसके बदले मौसी युवकों से पैसा वसूलती रही। इससे परेशान होकर पीडि़ता अपने माता-पिता के पास पहुंची तो उन्होंने भी देह व्यापार के लिए उकसाया।

पीडि़ता के अनुसार सभी उसके शरीर का सौदा करते रहे। पीडि़ता ने मौसी, नानी व माता-पिता के खिलाफ वेश्यावृत्ति कराने के लिए बाध्य करने का आरोप लगाया है। पमांगलियावास पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर दुराचार का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।