21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रमोशन से वंचित वरिष्ठ अध्यापकों की पात्रता सूची जारी, 7 दिन में मांगी आपत्तियां

सूची में 30 ऐसे वरिष्ठ अध्यापकों को भी डीपीसी का पात्र मानकर शामिल किया गया है जिन्होंने प्राध्यापक पद पर पदोन्नति के क्रम में जारी विसंगतिपूर्ण संशोधन को उच्च न्यायालय में चुनौती दे रखी है।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan News: राजस्थान शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2021 में गत वर्ष फरवरी में पदोन्नति बाबत किए गए विसंगतिपूर्ण संशोधन की जद में आए होम साइंस समेत पांच विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों को अब पदोन्नति की आस बंधी है। शिक्षा निदेशालय ने होम साइंस, वाणिज्य, ड्राइंग, संगीत व कृषि प्राध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए 2021-22 से 24-25 तक की डीपीसी के लिए करीब 444 वरिष्ठ अध्यापकों की अस्थायी पात्रता सूची जारी कर सात दिन में आपत्तियां मांगी हैं।

सूची में 30 ऐसे वरिष्ठ अध्यापकों को भी डीपीसी का पात्र मानकर शामिल किया गया है जिन्होंने प्राध्यापक पद पर पदोन्नति के क्रम में जारी विसंगतिपूर्ण संशोधन को उच्च न्यायालय में चुनौती दे रखी है।

यह भी पढ़ें : Union Budget 2025-26: राजस्थान के किसानों और बेरोजगारों के लिए आ गई खुशखबरी, जानें क्या मिला बड़ा फायदा

444 की सूची जारी


शिक्षा निदेशालय ने 31 जनवरी को होम साइंस, वाणिज्य, ड्राइंग, संगीत व कृषि प्राध्यापक पद की डीपीसी के लिए 444 पात्र कार्मिकों की अस्थायी पात्रता सूची जारी की है। सूची में होम साइंस व कृषि के 3-3 व मात्र 1 कार्मिक ड्राइंग लेक्चरर के पद की योग्यता वाले हैं, लेकिन संगीत का कोई दावेदार नहीं है। शेष सभी कॉमर्स विषय के हैं। सूची के मुताबिक गृह विज्ञान व कृषि प्राध्यापक पद की पात्रता रखने वाले मात्र 6 वरिष्ठ अध्यापक उपलब्ध हैं।