18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pulses Price Hike: एक माह में ही 30 फीसदी तक बढ़े दालों के भाव, ये दाल हुई सबसे महंगी, बिगड़ा रसोई का बजट

Pulses Price Hike: दालों के भावों ने रसोई का बजट बिगाड़ना शुरू कर दिया है। गुजरे एक माह में दालों के भाव में लगभग 30 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है, जबकि खाद्य तेलों में 5 से 7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
dal_price_today.jpg

Pulses Price Hike: दालों के भावों ने रसोई का बजट बिगाड़ना शुरू कर दिया है। गुजरे एक माह में दालों के भाव में लगभग 30 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है, जबकि खाद्य तेलों में 5 से 7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। विदेश से आयात बढ़ने और कमजोर मांग के चलते खाद्य तेलों में लगातार मंदी आती जा रही है। लेकिन दालों के भावों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी हैं।

बाजार में दाम:
ज्यादा खपत वाली तुअर दाल के दाम बीती अगस्त में 130 से 135 रुपए प्रति किलो थे। जो अब 140 से 150 रुपए तक हैं। काबुली चना 80-90 से बढकर 93 से 160 रुपए पर पहुंच गया है। मूंग छिलका दाल 98 से 102, उड़द मोगर 107 से 118, उड़द दाल 98 से 105, मलका मसूर 73 से 75, मसूर काला 69 से 72, चवला मोगर 87 से 92, कला चना 66 से 68 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। दालों में 40 से 60 रुपए तक बढ़े हैं।

यह है दाम बढ़ोतरी के कारण:
इस साल कई राज्यों में कमजोर मानसून से दलहनी फसलों पर बुरा असर हुआ है।एमपी, महाराष्ट्र, यूपी और कर्नाटक मेें सर्वाधिक दलहनी फसलों की बुवाई की जाती है। इस साल दो सावन होने के बावजूद बारिश कम हुई। इससे दालों के भाव बढ़ते चले गए।

यह भी पढ़ें : फ्री मोबाइल के बाद एक और योजना, मिलेंगे 5000 रुपए, करना होगा ऑनलाइन आवेदन

पाम ऑइल का आयात:
इस साल सितम्बर माह तक देश में 148.21 लाख टन खाद्य तेल का आयात हुआ है। इसमें इंडोनेशिया से करीब 41.28 लाख टन पाम ऑइल तथा 25.94 लाख टन आरबीडी पामोलीन का आयात हुआ। इसी तरह मलेशिया से 31.49 लाख टन सीपीओ तथा 5.98 लाख टन आरबीडी पामोलीन का आयात किया गया है।