9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Railway- पुष्कर-मेड़ता, नसीराबाद-जालिद्री रेल लाइन को पहली बार मिला बड़ा बजट

दोनों रेल लाइन के लिए 20 करोड़ 10 लाख रुपए आवंटित rail budget 2023-2024

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Feb 06, 2023

Railway- पुष्कर-मेड़ता, नसीराबाद-जालिद्री रेल लाइन को पहली बार मिला बड़ा बजट

Railway- पुष्कर-मेड़ता, नसीराबाद-जालिद्री रेल लाइन को पहली बार मिला बड़ा बजट

अजमेर. जिले से जुड़ी दो बड़ी रेल परियोजनाओं के लिए रेलवे ने इस बार खजाने का मुंह खोला है। रेलवे की ओर से बजट में पुष्कर-मेड़ता और अजमेर-कोटा रेल लाइन के लिए 20 करोड़ 10 लाख रुपए का बजट जारी किया है। रेललाइन के लिए पहली बार इतना बड़ा बजट दिया गया है। अब तक टोकन अमाउन्ट ही जारी किया जाता था। बजट में राजस्थान को 9532 करोड़ रुपए मिले हैं। घोषणाओं के 10 साल बाद इतना बड़ा बजट मिला है।
डीआरएम राजीव धनखड़ ने बताया कि पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन के लिए 10.5 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। 59 किलोमीटर की इस योजना की अनुमानित लागत 321 करोड़ रुपए थी। वहीं कोटा से जोड़ने वाली नसीराबाद-जालिंद्री योजना के लिए भी 10 करोड़ 5 लाख रुपए का बजट जारी किया है। इससे स्टेशनों की मार्किंग सहित अन्य कार्य होंगे।
बरवाड़ा-नसीराबाद को केवल 5 लाख
अजमेर से सवाई माधोपुर को जोड़ने वाली नसीराबाद-चौथ का बरवाड़ा को जोड़ने वाली परियोजना के लिए 5 लाख रुपए ही आवंटित किए गए हैं।
कोटा और मेड़ता से जुड़ने की खुली राह
अजमेर-मेड़ता रेल लाइन में अजमेर से पुष्कर तक का कार्य पहले ही हो चुका है। अब पुष्कर से आगे 59 किलोमीटर दूर मेड़ता तक लाइन बिछाई जानी है। इसी तरह अजमेर-कोटा रेललाइन में अजमेर से नसीराबाद तक लाइन पहले ही बिछी हुई है। जालिंद्री से कोटा तक पहले ही लाइन बिछी हुई है। ऐसे में कोटा की राह आसान हो जाएगी।
मेड़ता में मीरा मंदिर, कोटा कोचिंग हब
पुष्कर-मेड़ता जुड़ने का धार्मिक महत्व है। पुष्कर धार्मिक नगरी है, यहां ब्रह्माजी का मंदिर और पवित्र सरोवर है। रेल कनेक्टिविटी होने से पर्यटन बढ़ेगा। मेड़ता के पास ही रामस्नेही संप्रदाय की रेण पीठ भी है। वहीं कोटा कोचिंग हब है।
सांसद व विधायकों को थी आस
सांसद भागीरथ चौधरी, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने अजमेर यात्रा के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से इस संबंध में पुरजोर मांग की थी। रेलमंत्री ने इसका संकेत भी दिया था। राजस्थान पत्रिका ने भी मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
योजनाएं एक नजर
पुष्कर-मेड़ता रेललाइन
अनुमानित लागत- 321
लंबाई- 59
घोषणा- 2013-14
कोटा-अजमेर रेललाइन
अनुमानित लागत- 825 करोड़
लंबाई- 145 किलोमीटर
घोषणा- 2013
पुष्कर-मेड़ता रेललाइन
अनुमानित लागत- 321
लंबाई- 59
घोषणा- 2013-14
कोटा-अजमेर रेललाइन
अनुमानित लागत- 825 करोड़
लंबाई- 145 किलोमीटर
घोषणा- 2013