15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच बाजार कुल्हाड़ी से वार कर कव्वाल की हत्या, यह था विवाद

मामू साहब की दरगाह में कव्वाली गाने के समय को लेकर दो कव्वाल परिवारों में हुए विवाद में मंगलवार रात कुल्हाड़ी से वार कर एक कव्वाल की हत्या कर दी गई।

2 min read
Google source verification
Qawwal killed by hitting with an ax in ajmer

सरवाड़ (अजमेर)। कस्बे में मामू साहब की दरगाह में कव्वाली गाने के समय को लेकर दो कव्वाल परिवारों में हुए विवाद में मंगलवार रात कुल्हाड़ी से वार कर एक कव्वाल की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उपअधीक्षक खींव सिंह राठौड़ सहित थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह मौके पर पहुंचे। बुधवार सुबह केकड़ी व अजमेर से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और घटना के साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पूछताछ के लिए दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है।

मंगलवार रात्रि करीब 10 बजे यहां दादाबाड़ी के सामने रहने वाले एक कव्वाल परिवार के दो लडक़े सैफ अली व दानिश दरगाह बाजार में दूध लेने गए। आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में एक अन्य कव्वाल परिवार के 15-20 जनों ने रास्ता रोक उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर सैफ अली भागकर घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। इस पर चिराग कव्वाल व गुलाम अली दौडक़र मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : कृषि कार्य के दौरान बिजली का तार टूटकर गिरा,करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्री की मौत

दूसरे गुट ने इन दोनों पर भी कुल्हाड़ी व लकडिय़ों से हमला कर दिया। इससे चिराग के गहरी चोट लगी और वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन ने उसे गंभीर अवस्था में चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चिराग के रिश्तेदार कुल्लू व शेफू के पैर में चोट लगी। एकाएक हुई इस वारदात से मौहल्ले में हडक़ंप मच गया।

यह भी पढ़ें : धुलंडी खूनी खेल: युवक के सिर पर दोस्त ने मारी चार गोलियां, मौके पर मौत

यह था विवाद
जानकारी के अनुसार विगत 5 मार्च की रात्रि को मामू साहब की दरगाह में आयोजित कव्वाली कार्यक्रम में मौजूद कव्वालों को प्रस्तुति के लिए बीस-बीस मिनिट का समय दिया गया। कव्वाल इरशाद व दिलशाद के निर्धारित समय से अधिक समय लेने पर कव्वाल चिराग ने उनको उलाहना दिया, जिस पर दोनों में विवाद हो गया। बाद में मौके पर अन्य लोगों ने समझाइश कर विवाद को खत्म कराया लेकिन दोनों कव्वालों में रंजिश हो गई, जिसके चलते मंगलवार रात्रि को यह घटना घटित हुई।