2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

राधा स्वामी सत्संग, ब्यास के लिए ‘सत्संग स्पेशल’ 11 से

Special train Radha Swami  

Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

May 02, 2023

अजमेर. Railway की ओर से अजमेर-ब्यास-अजमेर सत्संग स्पेशल रेल का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी 09631, अजमेर-ब्यास सत्संग स्पेशल 11 व 25 मई को अजमेर से 17 बजे रवाना होकर अगले दिन 12 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 09632, ब्यास-अजमेर सत्संग स्पेशल 14 व 28 मई को ब्यास से 15 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। गाड़ी का फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहराव होगा।

Railway उदयपुर-मदार व जयपुर-उदयपुर का समय बदला
अजमेर. इंजीनियरिंग कार्य के कारण प्रभावित रेल उदयपुर-मदार व जयपुर-उदयपुर अब पूर्व समयानुसार संचालित होगी। रेलवे की ओर से अजमेर मण्डल के हटूंडी-राजोसी-बिजयनगर स्टशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्य के कारण 2 नवम्बर से 30 अप्रेल तक समय में आंशिक परिवर्तन किया गया था। कार्य पूर्ण होने के कारण गाडी 12992, Jaipur-Udaipur Superfast 1 मई से 14.10 Jaipur से प्रस्थान कर 21.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी 19606, उदयपुर सिटी-मदार एक्सप्रेस उदयपुर से 9.20 प्रस्थान कर 17.20 बजे मदार railway station पहुंचेगी।