
EXAM में नकल करने वालों की अब खैर नहीं, रेलवे भर्ती बोर्ड ने सुरक्षित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को दी चेतावनी
अजमेर . प्रतियोगी परीक्षाओं में हाईटेक नकल और फर्जीवाड़े के बढ़ते मामलों से चिंतित रेलवे ने अब बचाव ही सुरक्षा उपाय नीति की शुरुआत की है। रेलवे बोर्ड ने नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि वे किसी दलाल अथवा नौकरी दिलाने का दावा करने वाली किसी भी एजेंसी से झांसे में नहीं आएं। रेलवे ने बाकायदा चेतावनी भी दी है कि इसके बावजूद संपर्क करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के अयोग्य घोषित कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
रेलवे में 90 हजार पद के लिए आए लगभग दो करोड़ 37 लाख आवेदन रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए पहले से ही परेशानी का कारण बना हुआ है। इतनी अधिक संख्या में अभ्यर्थियों की एक साथ परीक्षा कराने पर विचार चल ही रहा था कि एसएससी सहित अन्य ऑनलाइन परीक्षाओं में हाईटेक नकल सहित फर्जीवाड़े सामने आ गए। नकल कराने वाले गिरोह ने परीक्षा केन्द्र संचालकों से सांठगांठ कर कम्प्यूटर हैक कर लिए और परीक्षा स्थल से कई किलोमीटर दूर प्रश्न-पत्र हल करने लगे।
स्थगित की लिखित परीक्षा
नकल के मामले सामने आते ही रेलवे ने अप्रेल मई में प्रस्तावित लिखित परीक्षाएं ही स्थगित कर दी। उम्मीद से अधिक आवेदनों की जांच में भी लगने वाले समय की वजह से परीक्षाएं तय समय पर होना मुमकिन नहीं था। केन्द्रीय रेलवे भर्ती
बोर्ड अब दलालों और नकल गिरोहों से निपटने के लिए सुरक्षित परीक्षा प्रणाली पर विचार कर रहा है। भर्ती बोर्ड प्रशासन का मानना है कि लगभग ढाई करोड़ अभ्यर्थियों की परीक्षा लगभग डेढ से दो माह तक चलेगी। इस दौरान किसी भी दिन नकल अथवा फर्जी अभ्यर्थियों का मामला सामने आया तो पूरी परीक्षा प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है। लिहाजा परीक्षा तिथि तय करने से पूर्व सभी तरह से आश्वस्त होना आवश्यक है।
सोशल मीडिया सहित देश में अनेक संस्थाएं शर्तिया नौकरी दिलाने का भ्रम फैला रहे हैं। हाईटेक नकल के भी मामले सामने आए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को इनके प्रति सावधान रहने और जागरुक रहने की की सूचना जारी की गई है। अभ्यर्थियों से यह भी अपील की जाती है कि वे रेलवे भर्ती की बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट के अलावा किसी पर विश्वास नहीं करें। फिलहाल आवेदन पत्रों की जांच चल रही है। इसके बाद ही लिखित परीक्षा की तिथि तय की जाएगी।
आलोक कुमार मिश्र, अध्यक्ष, रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर।
Published on:
04 Jun 2018 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
