
Railway- 500-1000 रुपए में लगाएं स्टेशन पर स्टॉल
अजमेर. स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए रेलवे की ओर से वन स्टेशन वन प्रोडक्ट में छोटे स्टेशनों पर लाइसेंस फीस आधी कर दी गई है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत ने बताया कि पूर्व में सभी स्टेशनों पर स्टाल आवंटन के लिए 15 दिन के 1000 लाइसेंस फीस ली जा रही थी। अब बड़े स्टेशनों पर लाइसेंस फीस वही रखी गई है। लेकिन छोटे स्टेशनों पर इसे घटाकर 500 प्रति 15 दिन कर दिया है। वर्तमान में यह स्टाल 15 दिनों के लिए आवंटित की जा रही थी जिसे अब 3 माह के लिए आवंटित किया जा सकेगा। सभी स्टेशनों हेतु उत्पाद निर्धारित किए गए हैं। यदि इन उत्पादों से संबंधित स्टॉल संचालक उपलब्ध नहीं होते हैं तो इन उत्पादों को बदलकर अन्य उत्पाद की स्टॉल का भी आवंटन किया जा सकेगा। स्टॉल रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। आवंटन के लिए हेतु संबंधित स्टेशन अधीक्षक से संपर्क करना होगा।
अजमेर मंडल में यह उत्पाद
NWR Ajmer Mandal के विभिन्न स्टेशनों पर निर्धारित किए गए उत्पादों में गुलाबजल, गुलकंद, पिछोई चित्रकारी मेहंदी, मिठाई चॉकलेट, मिर्ची का अचार, हस्तकला के उत्पाद, बांस उत्पाद/मिर्चीबड़ा, कचोरी, मिट्टी के बर्तन, कपड़ा उत्पाद, पापड़, फास्ट फूड आइटम्स, कढ़ाई आइटम, मार्बल उत्पाद, छाते, कृत्रिम आभूषण, सजावटी आइटम, आम का अचार, बेकरी उत्पाद, पापड़ भुजिया, हस्तशिल्प व लकड़ी के खिलौने, चमड़े की जूतियां, पेंटिंग आदि शामिल हैं।
NWR, Ashwani Vaishnav
one station one product
Published on:
25 Apr 2023 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
