25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway 33 हजार से ज्यादा बेटिकट यात्री पकड़े, 1.54 करोड़ किए वसूल

अजमेर रेल (rail) मंडल में रिकॉर्ड तोड़ वसूली railway कर्मचारियों को किया सम्मानित

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Jul 13, 2019

railway ticket checking: cought 33 thousand in ajmer without ticket

Railway 33 हजार से ज्यादा बेटिकट यात्री पकड़े, 1.54 करोड़ किए वसूल

अजमेर.

रेल मंडल ने एक साल में टिकिट चैकिंग (ticket checking) के दौरान बिना टिकिट पकड़े गए यात्रियों से डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपए का जुर्माना वसूला है। टिकिट निरीक्षण में लगे कर्मचारियों ने यह रिकॉर्ड वसूली है। इसके लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।
अजमेर रेल मंडल के कर्मचारियों ने वर्ष के दौरान रेलों और रेलवे स्टेशनों पर जांच के दौरान 33 हजार 378 यात्रियों को बिना टिकिट के पकड़ा था। रेलवे के अजमेर मंडल ने पर टिकट निरीक्षण के दौरान बिना टिकट यात्रियों से रिकार्ड एक करोड़ 54 लाख रुपए वसूल किए है। इस अवसर डीआरएम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया ने कर्मचारियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरफूल चौधरी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक कमल शर्मा तथा वीरेन्द्र जोशी आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि रेलवे की ओर से आमतौर पर स्थाई रूप से चैकिंग की व्यवस्था तो है ही। लेकिन कई मौके पर सघन चैकिंग भी की जाती है।

Read More: रेलयात्री अब एप से शिकायत दर्ज करा सकेंगे , 15 जुलाई से होगी शुरू

दरगाह के खादिमों को 75 लाख रुपए के गबन के मामले में नहीं मिली जमानत

School Van चलाते है तो चैक करा ले अपनी आंखे, कमजोर हुई तो नहीं चला सकेंगे बालवाहिनी