अजमेर. जाते नवम्बर में मौसम बदल गया। रविवार को दिन भर बादलों ने आसमान पर डेरा जमा लिया। सूरज दिखा ना गुनगुनी धूप नसीब हुई। रात को बादल बरस पड़े। देर रात तक बारिश होती रही। इससे पहले हवा में घुली ठंडक के चलते लोग घरों में हीटर, सिगड़ी और सड़कों के किनारे लकड़ी-सूखे पत्तों के अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाते दिखे। पुष्कर और आस-पास के इलाकों में टपका-टपकी हुई। अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम में सुबह से ठंडक घुल गई। लोग घरों में हीटर, सिगड़ी और सड़कों-फुटपाथ के किनारे लकड़ी-सूखे पत्तों के अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाते दिखे। लोग गुनगुनी धूप को तरस गए। अरावली की पहाडि़यों पर हल्की धुंध मंडराती रही। लोग गर्मागर्म चाय-कॉफी, सूप और पकौड़ों का लुत्फ लेते नजर आए। बाजारों-गलियों और सड़कों पर रौनक भी कम रही।सुबह मामूली धूप निकली पर बाद में बादलों ने घेर लिया। कायड़ रोड, पंचशील, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, कोटड़ा, फॉयसागर रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, धोलाभाटा, श्रीनगर रोड, गुलाबबाड़ी, आदर्शनगर, ब्यावर रोड, नाका मदार, चंदवरदायी नगर, रामगंज, केसरगंज और अन्य इलाकों में दोपहर बाद घनघोर बादलों के चलते दृश्यता कम हो गई।