7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

heavy rain: उफन पड़े नाले, पानी से लबालब हो गया शहर

अंदरूनी और बाहरी इलाकों में कई जगह भरा पानी । घरों और पहाड़ी इलाकों से बहता पानी नालों के सहारे आनासागर में पहुंचा।

2 min read
Google source verification
heavy rain in ajmer

heavy rain in ajmer

अजमेर. घनघोर घटाएं शुक्रवार सुबह जमकर बरसी। डेढ़ घंटे चली ताबड़तोड़ बारिश ने पूरे शहर को तरतबतर कर दिया। अंदरूनी और बाहरी इलाकों, सडक़ों-चौराहों पर पर पानी उफन पड़ा। निचली बस्तियों में गलियों और घरों में पानी घुस गया।

स्टेशन रोड-मदार गेट पर पानी

मार्टिंडल ब्रिज की तीसरी भुजा के नीचे पानी उफनने से रोड थम गया। यहां लबालब पानी भरने से ट्रेफिक थम गया। पानी के तेज बहाव से कई दोपहिया वाहन गिर गए। चौपहिया और तिपहिया वाहन भी नहीं निकल सके। यही हाल स्टेशन रोड पर नजर आया। क्लाक टॉवर से गांधी भवन तक पानी ही पानी नजर आया। जयपुर रोड पर कांकरदा भूणाबाय, घूघरा घाटी और आसपास के इलाकों में पहाड़ी से बहता पानी सडक़ पर भर गया।

निचले इलाकों में भरा पानी
बरसात से शहर के निचले और अंदरूनी इलाकों में गलियों और सडक़ों पर पानी भर गया। पुरानी मंडी से उफनते पानी ने कचहरी रोड को दरिया बना दिया। अंधेरी पुलिया और तोपदड़ा पुलिया में भी पानी बहता रहा। श्रीनगर रोड, प्रकाश रोड नगरा, सुनहरी कॉलोनी, बिहारी गंज, जादूघर, मेयो गल्र्स कॉलेज से सटी कॉलोनी और अन्य क्षेत्रों में गलियां पानी में डूबी नजर आई। कई घरों में पानी घुसने से जनजीवन पर असर पड़ा। बरसात बंद होने के बाद भी पानी भरा नजर आया।

read more: rain: झमाझम बरसात से उफना पानी, शहर हुआ तरबतर

उफने नाले और नालियां

आनासागर में जाने वाले छोटे-बड़े नालों में पानी उफन पड़ा। शहर भर में अंदरूनी और बाहरी इलाकों में घरों और पहाड़ी इलाकों से बहता पानी नालों के सहारे आनासागर में पहुंचा। काजी का नाला, आंतेड़ का नाला जवाहर नगर और अन्य क्षेत्रों में नाले उफनते रहे। बारिश का दौर करीब 8.30 बजे तक चला। इसके बाद रिमझिम टपका-टपकी का दौर जारी रहा।

जलानी पड़ी वाहनों की लाइट
काली घटाओं के ताबड़तोड़ बरसने से सडक़ों पर एकबारगी कुछ नजर नहीं आया। दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। कई जगह पानी भरने से वाहन चालकों और राहगीरों को पेड़ों और दुकानों के नीचे रुकना पड़ा।

read more: बारिश में भीगा शहर, बहता रहा पानी

बच्चों को भेजा घर

झमाझम बारिश और सडक़ों पर उफनते पानी से समूचा शहर प्रभावित हुआ। कई स्कूल ने वैन, ऑटो और बसों में आए बच्चों को वापस घर भेज दिया। कई बच्चे साइकिल और स्कूटी पर भीगते हुए पहुंचे। स्कूल परिसरों में भी पानी भर गया।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग