28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरफ्तारी को लेकर किया प्रदर्शन, समझाइश पर माने

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jun 07, 2023

गिरफ्तारी को लेकर किया प्रदर्शन, समझाइश पर माने

गिरफ्तारी को लेकर किया प्रदर्शन, समझाइश पर माने

अजमेर. घूघरा इन्दिरा कॉलोनी में विवाहिता के संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकने के मामले में मंगलवार सुबह पीहर पक्ष ने शव लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने थाना पुलिस पर मृतका के पति को पकड़ने के बाद छोड़ने के आरोप लगाए। हालत तब विकट हो गए जब मृतका का ससुराल पक्ष के लोग कलक्ट्रेट पहुंच गए। हालांकि वृत्ताधिकारी(उत्तर) छवि शर्मा ने दोनों पक्ष से प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई का विश्वास दिलवाते हुए समझाइश की।

मंगलवार सुबह सीओ (उत्तर) छवि शर्मा ने मृतका अन्नू के शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करवाई। पोस्टमार्टम की कार्रवाई से पूर्व परिजन ने शव लेने से इनकार कर दिया। बडी संख्या में पीहर पक्ष के लोग कलक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने अन्नू के पति कायड़ निवासी राकेश गुर्जर को पकड़ने के बाद छोड़ने का आरोप लगाया। थानाप्रभारी दलबीर सिंह ने तर्क दिया कि जब तक प्रकरण में अनुसंधान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती है किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। समझाइश के बाद पीहर पक्ष के लोग मोर्चरी पहुंचे। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया।

पढ़े पूरी खबर...पारिवारिक कलह : 6 माह के बेटे को पिता ले गया तो मां ने दे दी जान!

दहेज के लिए कर रहा था प्रताडि़त

पुलिस को पीडि़ता के चाचा शैतान खटाना ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी भतीजी अन्नू सोमवार को घर पर अपने 4 माह के बच्चे के साथ अकेली थी। इस दौरान उसका पति राकेश गुर्जर घर पर आया। राकेश ने भतीजी से झगड़ा करते हुए 5 लाख रुपए की मांग की। वह कई दिनों से उसकी भतीजी को परेशान कर रहा था। उसका भतीजा विशाल मवेशी लेकर घर आया तो राकेश गुर्जर 4 माह के बच्चे को लेकर निकल रहा था। अंदर जाकर देखा तो भतीजी अन्नू फंदे पर लटकी हुई थी। उसने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग पहुंचे। उसने आरोप लगाया कि राकेश गुर्जर को पहले भी 5 लाख रुपए जेसीबी मशीन खरीदने के लिए दिए थे। वह फिर से रुपए की मांग कर रहा था। शैतान खटाना ने आरोप लगाया कि राकेश ने भतीजी अन्नू को इरादतन हत्या की। वह 4 माह के बच्चे को लेकर निकला तब तक अन्नू की मौत हो चुकी थी। जब तक अन्नू जिन्दा थी तब तक आरोपित घर पर ही था।

ये भी पढ़ें...संभलकर करें सफर, कहीं आप पर तो नहीं इनकी नजर

पीहर-ससुराल पक्ष पहुंचे कलक्ट्रेट

मंगलवार दोपहर कलक्ट्रेट में मृतका अन्नू के पीहर पक्ष के साथ ससुराल पक्ष के लोग भी पहुंच गए। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे। सीओ छवि शर्मा, थानाप्रभारी दलबीरसिंह पुलिस जाप्ते के साथ बीच में खड़े रहे।