
Rajasthan Assembly Election 2023 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेसियों तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई है। बुधवार को जनकपुरी में प्रत्याशियों से आवेदन लेने के दौरान पार्षद नौरत गुर्जर और कांग्रेस नेता शिव बंसल के पुत्र समर्थकों के बीच लात-घूंसे चले। दूसरे कांग्रेसियों ने दोनों को अलग कर बीच-बचाव किया। दोनों गुटों ने परस्पर गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जनकपुरी में कांग्रेस के उत्तर ब्लॉक के प्रत्याशियों से चुनाव को लेकर आवेदन लिए जा रहे थे। शाम करीब 4.30 बजे पार्षद नौरत गुर्जर और कांग्रेस नेता शिव बंसल के अभिवादन के दौरान यूथ कांग्रेस के उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष निर्मल कुमार ने टोका। इसको लेकर बंसल के पुत्र और निर्मल के बीच कहासुनी हो गई।
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारों से आवेदन लेना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के पैनल तैयार करने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों को जिले बांट दिए हैं। ये सभी प्रभारी अपने-अपने जिलों में जाकर जिला कांग्रेस की बैठकों में हिस्सा लेकर कांग्रेसजनों से फीडबैक लेंगे। इसके बाद हर सीट से कम से कम तीन और अधिकतम पांच नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस को सौपेंगे।
यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत ने 887 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की दी सौगात
Published on:
23 Aug 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
