अजमेर

Rajasthan Board Exam: राजस्थान बोर्ड ने वर्ष 2026 की परीक्षा आवेदन की संशोधित तिथियां कीं जारी

RBSE Exam Schedule: राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2026: ऑनलाइन आवेदन की संशोधित तिथियां जारी। छात्र ध्यान दें...। अब इन तारीखों तक भर सकेंगे बोर्ड परीक्षा का फॉर्म। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए अलग शेड्यूल, बोर्ड ने जारी की नई समय-सारणी।

less than 1 minute read
Jul 26, 2025

Rajasthan Board Online Form: अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने वर्ष 2026 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले सभी नियमित एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने व शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथियों में संशोधन किया है। बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अब छात्र-छात्राएं निम्नानुसार निर्धारित तिथियों में आवेदन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें

बड़ा निर्णय, राजस्थान में एक से अ​धिक चरणों में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन का बदला फार्मूला, आदेश जारी

सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ

आवेदन प्रारंभ तिथि: 24 जुलाई 2025

अंतिम तिथि (चालान मुद्रण सहित): 23 अगस्त 2025

-बैंक में शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2025

नोडल केन्द्र पर चालान व आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि: 6 सितम्बर 2025

एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित

प्रारंभ तिथि: 25 अगस्त 2025

आवेदन एवं चालान की अंतिम तिथि: 10 सितम्बर 2025

बैंक में शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि: 15 सितम्बर 2025

नोडल केन्द्र पर अंतिम तिथि: 18 सितम्बर 2025

असाधारण शुल्क (केवल स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए)

आवेदन प्रारंभ तिथि: 11 सितम्बर 2025

अंतिम तिथि (चालान मुद्रण सहित): 25 सितम्बर 2025

बैंक में शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि: 4 अक्टूबर 2025

जमा स्थान: सीधे बोर्ड कार्यालय में

अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुल्क एवं आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।

ये भी पढ़ें

Govt Job: आरपीएससी ने जारी की 5 बड़ी भर्तियों की प्रस्तावित परीक्षा तिथियां, परीक्षाएं अगले वर्ष अप्रेल से जुलाई तक होगी

Published on:
26 Jul 2025 03:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर