
Photo Source – Staff Selection Board
RSMSSB: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अब आगामी भर्तियों में परीक्षा परिणाम की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए EquipercentileNormalizationFormula लागू करने का ऐलान किया है। यह फार्मूला उन सभी परीक्षाओं में लागू होगा जो एक से अधिक चरणों (Shifts) में आयोजित की जाती हैं, जैसे चतुर्थ श्रेणी (4th Grade), वीडीओ (VDO), पटवार, जेल प्रहरी सहित अन्य परीक्षाएं।
पहले बोर्ड द्वारा Z-फॉर्मूला का उपयोग किया जाता था, जिसमें कठिनाई स्तर के अंतर को सामान्य करने की प्रक्रिया अपनाई जाती थी। लेकिन अब SSC जैसे केंद्रीय एजेंसियों की तर्ज पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने EquipercentileFormula को अपनाने का निर्णय लिया है। इससे सभी शिफ्ट्स के कठिनाई स्तर में बेहतर संतुलन संभव होगा और अभ्यर्थियों को समान अवसर प्राप्त होंगे।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 25 जुलाई 2025 से इस फॉर्मूले को लागू किया जा रहा है और इसे समय-समय पर अधिसूचित किया जाएगा। विशेष रूप से जेल प्रहरी भर्ती-2024 जैसी बहुशिफ्ट परीक्षाओं में यह नियम प्रभावी रहेगा।
यह निर्णय न केवल बोर्ड की पारदर्शिता को मजबूत करता है, बल्कि लाखों प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए आश्वस्त करने वाला कदम भी है जो वर्षों से नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया पर सवाल उठाते रहे हैं।
Updated on:
25 Jul 2025 08:46 pm
Published on:
25 Jul 2025 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
