
Photo Source – Staff Selection Board
RSMSSB: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है। बोर्ड के अनुसार अभ्यर्थी अब 27 जुलाई तक आवेदन वापस ले सकते हैं।
कर्मचारी चयन बोर्ड ने पूर्व में सूचना जारी कर अभ्यर्थियों को बताया कि जो अभ्यर्थी परीक्षा नहीं देना चाहते हैं या फिर वे इसके लिए अयोग्य हैं। वे अपने आवेदन वापस ले लें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद बोर्ड ने आवेदन वापस लेने के लिए 24 जुलाई तक का समय दिया। अब बोर्ड ने एक बार फिर से अंतिम तिथि में बढोत्तरी की है। अब अभ्यर्थी 27 जुलाई तक आवेदन वापस ले सकते हैं। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इसके बाद आवेदन वापस लेने का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
RPSC Model Answer Key: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत ग्रुप डी के विषय- जनरल स्ट्डीज, कोच- हॉकी, फुटबॉल, रेसलिंग तथा खो-खो की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इन विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 4 जुलाई 2025 को किया गया था। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तरकुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 25 जुलाई तक आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है।
Published on:
24 Jul 2025 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
