12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बड़ा अपडेट, फरवरी में होगी 10वीं व 12वीं की परीक्षा, अंतिम मुहर का है इंतजार

RBSE Big Update :राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बड़ा अपडेट है। इस बार 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी अलर्ट हो जाएं। यह पूरी संभावना है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में इस डेट से करा सकता है।

2 min read
Google source verification
rajasthan_board_of_secondary_education.jpg

Rajasthan Board of Secondary Education

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बड़ा अपडेट है। इस बार 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी अलर्ट हो जाएं। यह पूरी संभावना है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में इस डेट से करा सकता है। अजमेर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन इस बार 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं जल्दी कराने जा रहा है। फैसला हो गया है पर अंतिम मुहर अभी नहीं लगी है। माना जा रहा है परीक्षा समय से पहले फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकती है। आगामी महीनों में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव और इंजीनियरिंग व मेडिकल सहित कई बड़ी परीक्षाओं के शेड्यूल की वजह से राजस्थान बोर्ड ने इस साल अपनी परीक्षा को कुछ दिन पूर्व कराने की तैयारी कर रखी है। बोर्ड के अधिकारियों में इस बात की सहमति बन चुकी है। फरवरी के अंतिम सप्ताह में परीक्षाएं शुरू की जाए ताकि आचार संहिता लगने से पूर्व ही परीक्षाएं संपन्न हो सकें।



शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बनेगी हाईपावर कमेटी

परीक्षा पर निर्णय लेने के लिए सरकार ने शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक हाईपावर कमेटी बनाने का निर्णय किया है। बोर्ड को हाल ही गठित मंत्री परिषद के मंत्रियों के कार्यभार बंटवारे का इंतजार है। बोर्ड शिक्षा मंत्री बनते ही उनसे संपर्क कर हाईपावर कमेटी की बैठक रखवाने का प्रयास करेगा।

यह भी पढ़ें - शीतकालीन अवकाश लागू नहीं किया तो निजी स्कूलों पर कार्रवाई तय, DEO की चेतावनी

डेट को लेकर इसी सप्ताह होगा निर्णय - नीतू यादव

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ओएसडी नीतू यादव ने बताया कि परीक्षाओं की तिथियों को लेकर इसी सप्ताह निर्णय होना है। बोर्ड अपनी तैयारियां कर रहा है। अधिकारियों से मंथन किया जा रहा है।

जेईईई, नीट, क्लेट व अन्य कई अहम परीक्षाएं

आने वाले दिनों में देश में जेईईई, नीट, क्लेट व अन्य कई अहम परीक्षाएं हैं। ऐसे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का प्रयास है कि राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थी इन परीक्षाओं के कैलेंडर के साथ तारतम्य बैठा सकें।

इस साल होंगे लोकसभा चुनाव चुनाव

इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं। कई सरकारी स्कूलों को इस बार भी मतदान केंद्र बनाया जाएगा। ऐसे में बोर्ड का प्रयास है कि मतदान केंद्रों पर चुनावी गतिविधियों से पूर्व परीक्षा करा ली जाए। हाल ही में चुनाव आयोग ने भी सरकार से ऐसे स्कूलों की सूची मांगी थी, जहां परीक्षा केन्द्र स्थापित हैं।

यह भी पढ़ें - School Holidays in January 2024 : राजस्थान में जनवरी में स्कूल कितने दिन रहेंगे बंद, जानें