30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan IT Hub: राजस्थान के इस जिले में बन रहा है चौथा आईटी पार्क, युवाओं को मिलेगा रोजगार का नया मंच

IT Park Launch: आईटी पार्क सुखद भविष्य की नींव है । हमें नौकरी मांगने की जगह देने वाला बनना है। इसके लिए मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम आवश्यक है। आईटी पार्क की स्थापना से स्टार्ट अप की स्थापना के सुविधा मिलेगी।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Rajesh Dixit

Jun 07, 2025

कार्यक्रम के दौरान आईटी पार्क का ब्रोशर विमोचित किया गया और रीको द्वारा एक लघु फिल्म के माध्यम से निवेशकों को परियोजना की जानकारी दी गई। फोटो-पत्रिका।

कार्यक्रम के दौरान आईटी पार्क का ब्रोशर विमोचित किया गया और रीको द्वारा एक लघु फिल्म के माध्यम से निवेशकों को परियोजना की जानकारी दी गई। फोटो-पत्रिका।

Investment in Rajasthan: राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम की ओर से अजमेर में एक अत्याधुनिक आईटी पार्क की स्थापना की जा रही है, जो राज्य का चौथा प्रमुख आईटी केंद्र होगा। शुक्रवार को अजमेर में आयोजित कार्यशाला में आईटी पार्क की रूपरेखा, सुविधाएं और संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आईटी पार्क का शिलान्यास कर निर्माण कार्य की शुरुआत की।

देवनानी ने बताया कि यह पार्क न केवल युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगा, बल्कि स्टार्टअप्स और निवेशकों को भी मजबूत आधार प्रदान करेगा। आईटी पार्क सुखद भविष्य की नींव है । हमें नौकरी मांगने की जगह देने वाला बनना है। इसके लिए मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम आवश्यक है। आईटी पार्क की स्थापना से स्टार्ट अप की स्थापना के सुविधा मिलेगी। साथ ही अजमेर का युवा अजमेर के विकास में योगदान देगा। 


यह भी पढ़ें: JDA Lottery: गंगा, यमुना और सरस्वती विहार योजना में जानिए कितने जमा हुए आवेदन, अंतिम तिथि 12 जून

रीको की एमडी शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि 11.15 हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाला यह पार्क किशनगढ़ एयरपोर्ट से 25 किमी और जयपुर-पुष्कर हाइवे से मात्र 1 किमी की दूरी पर स्थित होगा। यहां 500 से 3000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट, बिजली, पानी, ग्रीन एरिया और पार्किंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।  अजमेर आईटी पार्क, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के बाद राज्य का चौथा प्रमुख आईटी केंद्र होगा। यह पार्क 11.15 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। 

सरकार द्वारा निवेशकों को स्टांप ड्यूटी में छूट, जीएसटी सब्सिडी, महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा। यह पार्क राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के तहत किए गए एमओयू को मूर्त रूप देगा।

कार्यक्रम में आईटी पार्क का ब्रोशर विमोचन और प्रोजेक्ट पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। निवेशकों से प्राप्त सुझावों के आधार पर आगे की योजना बनाई जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उद्योगपति, स्टार्टअप प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Digital Services: राजस्थान में प्रमाण पत्र सेवाएं हुईं और आसान,अब व्हाट्सएप पर भी मिलेंगे जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र