28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Monsoon Rain: जुलाई की ताबड़तोड़ बारिश ने बनाया रिकॉर्ड, अभी मानसून के 66 दिन और बचे

Rajasthan Monsoon Rain: जुलाई में इंद्रदेव अजमेर शहर सहित जिले पर पूरी तरह मेहरबान है। बरसात ने शहर के औसत आंकड़े को पार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Monsoon Rain

अजमेर में बारिश। फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Monsoon Rain : अजमेर। जुलाई में इंद्रदेव अजमेर शहर सहित जिले पर पूरी तरह मेहरबान है। बरसात ने शहर के औसत आंकड़े को पार कर लिया है। जबकि जिले की औसत बरसात का 550 मिलीमीटर का आंकड़ा पार करने के लिए 95.33 मिलीमीटर बारिश की ही दरकार है। केवल जुलाई में ही हुई 363.60 मिलीमीटर बरसात ने नया रिकॉर्ड बना दिया है।

ताबड़तोड़ बरसात

यों तो जिले में जून के दूसरे पखवाड़े से ही मानसून की बरसात शुरु हो गई थी पर मानसून ने जुलाई के प्रथम सप्ताह में रफ्तार पकड़ी। जिले में 1 से 31 जून तक 91.07 मिलीमीटर बरसात हुई थी। इसके बाद 2 से 22 जुलाई तक हुई ताबड़तोड़ बरसात से आंकड़ा बढ़कर 420.38 मिलीमीटर तक पहुंचा। अब 23 से 26 जुलाई तक हुई बरसात से आंकड़ा 454.67 मिलीमीटर हो गया है। शहर की बरसात का आंकड़ा तो 615 मिलीमीटर तक पहुंच गया है।

मानसून 66 दिन और…

जून से सितंबर तक मानसून सक्रिय रहता है। इसकी अवधि 122 दिन तक होती है। इस साल मानसून के 56 दिन निकल चुके हैं। अभी 66 दिन और बचे हैं।

जिले में 1 जून से अब तक बरसात

अजमेर 615, बूढ़ा पुष्कर 503, गोविन्दगढ़ 257, पुष्कर 513, नसीराबाद 874, पीसांगन 351, मांगलियावास 356, गेगल 231, रूपनगढ़ 384, किशनगढ़ 416, श्रीनगर 353, बान्दरसिन्दरी 356, अरांई 498, सरवाड़ तहसील 457, सरवाड़ पुलिस थाना 500, गोयला 630, केकड़ी 487, सावर 325, भिनाय 532 मिलीमीटर।

जलाशयों में पानी

लसाड़िया बांध 3.43 मीटर, रामसर 11 फीट, मदन सरोवर धानवा 12 फीट, बिसुन्दनी 3.27 मीटर, आनासागर 13 फीट, पारा प्रथम 10 फीट 6 इंच, पारा द्वितीय 8 फीट (सभी ओवरलो), ताज सरोवर अरनिया 13 फीट 3 इंच, लोरडी सागर 5 फीट 4 इंच, वरुणसागर 26 फीट 9 इंच, नाहर सागर पीपलाज 2.98 मीटर व शिवसागर न्यारा में 16 फीट 10 इंच पानी है।

10 साल में जुलाई में बारिश