scriptRajasthan Politics : सचिन पायलट की ढाई चाल, कांग्रेस कर सकती है बहुत बुरा हाल, जानिए जनसंघर्ष यात्रा की पांच बड़ी बातें | Patrika News
अजमेर

Rajasthan Politics : सचिन पायलट की ढाई चाल, कांग्रेस कर सकती है बहुत बुरा हाल, जानिए जनसंघर्ष यात्रा की पांच बड़ी बातें

Rajasthan Politics Sachin Pilot Jan Sangaharsh Padyatra Without Congress Flag: सबसे बड़ी बात यह है कि सचिन पायलट की भ्रष्टाचार, पेपर लीक सहित अन्य मामलों को लेकर छेड़ी गई जनसंघर्ष यात्रा में कांग्रेस का झंडा गायब है।

अजमेरMay 11, 2023 / 06:21 pm

Anand Mani Tripathi

Rajasthan Politics Sachin Pilot Five Big Things Of Jan Sangharsh Yatra

Rajasthan Politics Sachin Pilot Five Big Things Of Jan Sangharsh Yatra


rajasthan politics Sachin Pilot Jan Sangaharsh Padyatra Without Congress Flag: राजस्थान की चिलचिलाती धूप में सियासत की शमशीर म्यानों से बाहर आ गई हैं। जुबानी जंग के बाद सड़क जंग का मैदान बनती नजर आ रही हैं। संघर्ष तो साढ़े चार से तो चला ही आ रहा है। जिला अजमेर जहां के शासक पृथ्वीराज चौहान ने जब तलवार उठाई तो दिल्ली की सियासत को हिलाकर रख दिया था। अब सचिन पायलट भी कुछ इसी अंदाज में सियासत का बिगुल फूंकते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

सचिन पायलट का “खेला” शुरू, इन 35 सीटों पर होगा बड़ा उलटफेर



सबसे बड़ी बात यह है कि सचिन पायलट की आमजन के मुददे भ्रष्टाचार, पेपर लीक सहित अन्य मामलों को लेकर छेड़ी गई जनसंघर्ष यात्रा में कांग्रेस का झंडा गायब है। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नई सियासत का कहीं ये नया संकेत तो नहीं है। इससे पहले भी सचिन पायलट के जयपुर में हुए एक दिवसीय अनशन में भी कांग्रेस को कोई झंड़ा नहीं दिखाई दिया था।


11 का क्या है खेल?
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की सियासत में एक नंबर 11 का जबरदस्त खेला नजर आ रहा है। जिस तरह क्रम तय किया गया है। इससे लगता है कि 11 जून जो कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है। उस दिन कोई बड़ा एलान न कर दें। 11 अप्रेल को उन्होंने जयपुर में अनशन किया था। अब 11 मई को ही उन्होंने जनसंघर्ष पद यात्रा भी शुरू कर दी है। वैसे भी एक और एक मिलकर 11 होते हैं। सचिन पायलट किसके साथ मिलकर 11 हो रहे हैं ये तो वक्त बताएगा। आइए तब तक आपको बताते हैं यात्रा की 5 बड़ी बातें जो सचिन पायलट ने कही है…


मजबूत इरादे, अडिग हौसला और हृदय में एक दृढ़संकल्प लेकर मैं निकला हूँ अजमेर की ओर, “जन संघर्ष” यात्रा का आरंभ करने-सचिन पायलट

https://twitter.com/SachinPilot/status/1656540929069838336?ref_src=twsrc%5Etfw

यह युवाओं की हुंकार है,
भ्रष्टाचार पर प्रहार है,
जन संघर्ष यात्रा में चलने को,
हमारा राजस्थान तैयार है।
-सचिन पायलट

https://twitter.com/SachinPilot/status/1656611889038651393?ref_src=twsrc%5Etfw
जनता के हक में, जनता के हितों की लड़ाई के लिए आज अजमेर में जन संघर्ष यात्रा का आगाज किया-सचिन पायलट

https://twitter.com/SachinPilot/status/1656617674686775299?ref_src=twsrc%5Etfw
जनता के हक में जन संघर्ष यात्रा के आगाज को लेकर कई लोगों ने मुझे मई के इस चिलचिलाती धूप का हवाला दिया। मेरा यही कहना है कि “राजनीति एक आग का दरिया है, ओर इसे तैर कर ही पार करना होगा” -सचिन पायलट
https://twitter.com/SachinPilot/status/1656622576343343107?ref_src=twsrc%5Etfw
पिछले 45 सालों से मेरा परिवार जनसेवा के लिए राजनीति में है, हमारी निष्ठा एवं ईमानदारी पर विरोधी भी उंगली नही उठा सकते है -सचिन पायलट

https://twitter.com/SachinPilot/status/1656631744085508096?ref_src=twsrc%5Etfw


राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मचे घमासान में निकली इस यात्रा को लेकर आनंद बक्शी का लिखा और गुलाम अली का गाया गीत मौंजू हो जाता है…

चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला
मुझे इस शहर की गलियों का बंजारा बना डाला

मेरे मालिक, मेरा दिल क्यूँ तड़पता है, सुलगता है
तेरी मर्ज़ी, तेरी मर्ज़ी पे किसका ज़ोर चलता है

यही आग़ाज़ था मेरा, यही अंजाम होना था
खुदाया तूने कैसे ये जहां सारा बना डाला
चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला…

https://youtu.be/TzQVBZhNRUM

Hindi News/ Ajmer / Rajasthan Politics : सचिन पायलट की ढाई चाल, कांग्रेस कर सकती है बहुत बुरा हाल, जानिए जनसंघर्ष यात्रा की पांच बड़ी बातें

ट्रेंडिंग वीडियो