Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान लोक सेवा आयोग का बड़ा आदेश, बिना योग्यता किया आवेदन तो अभ्यर्थियों को पड़ेगा महंगा

RPSC Big Order : राजस्थान लोक सेवा आयोग का बड़ा आदेश। वांछित योग्यता और अनुभव के बिना आवेदन करना अभ्यर्थियों को महंगा पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Public Service Commission Big Order without Qualification if Apply then You Debarred in Exam

फाइल फोटो पत्रिका

RPSC Big Order : राजस्थान लोक सेवा आयोग का बड़ा आदेश। वांछित योग्यता और अनुभव के बिना आवेदन करना अभ्यर्थियों को महंगा पड़ेगा। ऐसे अभ्यर्थियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षाओं से डिबार करेगा। अभ्यर्थियों की सूचना अन्य सरकारी भर्ती एजेंसियों के साथ भी साझा की जाएगी।

आवेदन वापस लेने का विकल्प दे रहा आयोग

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अधिकांश भर्तियों में वांछित योग्यता और अनुभव के बिना कई अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। इसके चलते आयोग को भी परेशानी होती है। आयोग आवेदन वापस लेने का विकल्प दे रहा है। इसके बावजूद अपात्र आवेदक लापरवाही बरतते हुए आवेदन वापस नहीं ले रहे हैं। विशेष सॉफ्टवेयर एवं एआइ तकनीक से अपात्र अभ्यर्थियों के फॉर्म की जांच की गई। मालूम हो कि बीते वर्ष अक्टूबर में आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत कॉलेज एजुुकेशन) परीक्षा- 2024 के तहत 14 अभ्यर्थियों के खिलाफ याचिका लगाई गई है।

होगी कार्रवाई

ऑनलाइन आवेदन के दौरान गलत सूचना, फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा। अभ्यर्थियों को अभ्यर्थना के नियमों, योग्यता को पढ़ने के बाद ही आवेदन करना होगा। अनावश्यक फार्म भरने वाले ई-मित्रों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसके अलावा परीक्षा में अनुपस्थित रहे पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन को ब्लॉक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग की बाकी 151 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर देखें

यह भी पढ़ें : 21 जून को लेकर राजस्थान के शिक्षा विभाग का बड़ा निर्देश, शिक्षकों को मिली बड़ी राहत