30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रेल से दिसबर तक होंगी RPSC की 158 भर्ती परीक्षाएं, एक नजर देखें काम की है खबर

RPSC Update : राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं का दौर अप्रेल से फिर शुरू होगा। अब बकाया 158 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Public Service Commission Conduct 158 ​​Recruitment Exams from April to December See Useful News

RPSC Update : राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं का दौर अप्रेल से फिर शुरू होगा। आयोग दिसंबर तक होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर चुका है। तय कैलेंडर के तहत चार भर्ती परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब बकाया 158 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षाओं में 25 से 30 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

RPSC का सालाना भर्ती कैलेंडर जारी

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि यूपीएससी की तर्ज पर राजस्थान लोक सेवा आयोग सालाना भर्ती कैलेंडर जारी कर चुका है। इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी का पर्याप्त अवसर मिलेगा। इस साल निकली लेक्चरर (आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक, यूनानी होयोपैथी, सिद्धा और डिप्टी कमांडेंट) की तिथि अब तय होगी। 2025 में मिलने वाली नई भर्तियों को भी कलेंडर में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :राजस्थान की बल्ले-बल्ले, जिंक खनन से बढ़ी जबरदस्त कमाई, बाकी इन से घटा राजस्व

यों होगी परीक्षाएं (आयोग के अनुसार)

1- कृषि अधिकारी परीक्षा : 20 अप्रेल
2- पीटीआइ परीक्षा :4 से 6 मई
3- जियोलॉजिस्ट-अस्सिटेंट माइनिंग इंजीनियर परीक्षा: 7 मई
4- सूचना-जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा : 17 मई
5- सीनियर साइंटिफिक परीक्षा-2024 : 12 से 16 मई 2025
6- सहायक आचार्य मेडिकल परीक्षा : 12 से 16 मई
7- सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा : 1 जून
8- सहायक आचार्य परीक्षा : 23 जून से 6 जुलाई
9- लेक्चर एवं कोच स्कूल शिक्षा परीक्षा : 23 जून से 6 जुलाई
10- टेक्निकल असिस्टेंट जियो फिजिक्स परीक्षा : 7 जुलाई
11- बायोकेमिस्ट परीक्षा : 7 जुलाई
12- जूनियर केमिस्ट परीक्षा : 8 जुलाई
13- सहायक टेस्टिंग अधिकारी परीक्षा : 8 जुलाई
14- सहायक निदेशक परीक्षा (विज्ञान-प्रौद्योगिकी) : 9 जुलाई
15- रिसर्च असिस्टेंट परीक्षा : 10 जुलाई
16- उप कारापाल परीक्षा : 13 जुलाई
17- असिस्टेंट फिशरी डवलपमेंट अधि.परीक्षा : 29 जुलाई
18- ग्रुप इंस्ट्रक्टर-सर्वेयर-अप्रेंटिसशिप परीक्षा : 29 जुलाई
19- उपाचार्य-सुप्रिंटेंडेट आइटीआइ परीक्षा : 30 जुलाई से 1 अगस्त तक
20- एनालिस्ट कम प्रोग्रामर परीक्षा : 17 अगस्त
21- सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा : 7 से 12 सितम्बर
22- प्रोटेक्शन ऑफिसर परीक्षा : 13 सितम्बर
23- भू वैज्ञानिक परीक्षा : 31 अगस्त
24- सहायक अभियंता संयुक्त प्रति.परीक्षा : 28 सितम्बर
25- सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा : 12 अक्टूबर
26- सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) परीक्षा : 9 नवम्बर
27- असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतियोगी परीक्षा : 1 से 12, 15 से 19 दिसम्बर, 22 से 24 दिसम्बर।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में ग्राम पंचायत व जिला परिषद पुनर्गठन पर आई बड़ी खबर, एक बार फिर बढ़ी डेट

यह भी पढ़ें :फ्री बिजली स्कीम में नया अपडेट, राजस्थान के इन घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा फायदा, संशय बरकरार