11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

RPSC Sub Inspector Exam क्या होगी रद्द? Paper Leak खुलासे के बाद आई ये बड़ी Update

RPSC Sub Inspector SI Exam 2020-21 : सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2020-21 के पेपर लीक होने की बात सामने आने के बाद अब इस परीक्षा को पूरी तरह से रद्द किए जाने की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है। युवाओं और बेरोज़गारों के एक वर्ग खासतौर तो सोशल मीडिया पर परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कैंपेन भी चला रहा है।  

2 min read
Google source verification
Rajasthan Public Service Commission RPSC Sub Inspector Recruitment Paper Leak Case

राजस्थान लोक सेवा आयोग की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2020 सवालों के घेरे में है। साल 2021 में आयोजित परीक्षा को लेकर पेपर लीक-नकल की बात सामने आई है। अब सरकार और आयोग को उच्च स्तर पर ही फैसला लेना होगा।

आयोग ने 13 से 15 सितंबर 2021 तक सब इंस्पेक्टर-प्लाटून कमांडर पुलिस प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया। परीक्षा अजमेर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, राजसमंद और पाली जिला मुख्यालय पर कराई गई। इसमें 7.97 लाख आवेदन मिले थे, जबकि परीक्षा में मात्र 3.83 लाख अभ्यर्थी बैठे।

लिखित परीक्षा के बाद 20 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता के पात्र घोषित हुए। यह परीक्षा पुलिस मुख्यालय ने कराई थी। इसके बाद आयोग ने पिछले साल 3293 पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए।

सब कुछ होने के बाद पेपर लीक!
सम्भवत: यह पहला मामला है, जिसमें पेपरलीक का खुलासा लिखित परीक्षा ही नहीं फिजिकल, इंटरव्यू और परिणाम जारी होने के बाद हुआ है। जयपुर के ही एक स्कूल से पेपरलीक का खुलासा होने के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने रविवार को एफआईआर दर्ज की और ट्रेनिंग ले रहे 15 थानेदारों को हिरासत में ले लिया तथा तीन की तलाश जारी है। हिरासत में लिए आरोपियों में से 9 पुरुष व 6 महिला थानेदार हैं। एसओजी ने सुबह 10.45 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे टॉपर नरेश खिलेरी सहित 12 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को क्लास से हिरासत में लिया।

ये भी पढ़ें : खूब कर ली कार-प्लेन की सवारी, क्यों ना ट्रेन से नापी जाए दूरी? सीएम भजनलाल अब करेंगे 'छुक-छुक' से यात्रा

सोशल मीडिया पर कैंपेन

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2020-21 के पेपर लीक होने की बात सामने आने के बाद अब इस परीक्षा को पूरी तरह से रद्द किए जाने की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है। युवाओं और बेरोज़गारों के एक वर्ग खासतौर तो सोशल मीडिया पर परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कैंपेन भी चला रहा है।

राजस्थान में इन 24 हज़ार से ज़्यादा पदों पर 'सरकारी भर्ती', बेरोज़गार आज से कर सकेंगे आवेदन

यों मानता है आयोग पेपर लीक

[typography_font:14pt;" >आयोग के नियमों को मानें तो परीक्षा की शुरुआत से 1 घंटे या उससे पहले परीक्षा केंद्र अथवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेपर वायरल हो तो उसे पेपर लीक माना जाता है। परीक्षा की शुरुआत के आधे घंटे अथवा खत्म होने के बाद कोई पेपर वायरल होता है, तो उसे लीक की श्रेणी में नहीं माना जाता है।

तीन स्तर पर हुई परीक्षा प्रक्रिया


इनका कहना है

एसओजी की जांच किन बिंदुओं पर चल रही है, यह वही बता सकते हैं। आयोग स्तर से कोई जानकारी ली जाएगी तो भिजवाई जाएगी। परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी करना अनुचित होगा। - रामनिवास मेहता, सचिव, आरपीएससी