
प्रदेश के नेताओं को अक्सर कार या प्लेन से सफर तय करते देखा और सुना जाता है। यही कारण है कि उनके ट्रेन से सफर करने की बात आजकल कुछ जुदा सी लगती है। बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्रेन से सफर करना चर्चा में रहा। अब खबर है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी ट्रेन से सफर करके दो शहरों के बीच फासला नापेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 8 मार्च को ट्रेन से सफर करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला ट्रेन का सफर रहेगा। बताया जा रहा है कि 7 मार्च को मुख्यमंत्री का कोटा-बूंदी दौरा प्रस्तावित है। वे इस दिन कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद कोटा में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 8 मार्च को कोटा से जयपुर वापसी करते समय ट्रेन का सफर करेंगे। कोटा रेलवे स्टेशन से जयपुर स्टेशन तक के उनके प्रस्तावित सफर को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
ये भी पढ़ें : कार से नहीं, ट्रेन से सफर... जयपुर से धौलपुर तक 'छुक-छुक' में सवार हुए पूर्व सीएम
एक वक्त था जब नेताओं का ट्रेन से सफर करना आम था। प्रदेश संगठन के नेताओं से लेकर मुख्यमंत्री तक के ज़्यादातर दौरे ट्रेन से ही हुआ करते थे। लेकिन वक्त बदलने के साथ ही दौरे करने के माध्यम में परिवर्तन आ गया। नेताओं को कार और प्लेन तक की सुविधाएं मिलने से ट्रेन के प्रति मोह कम सा हो गया।
Published on:
05 Mar 2024 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
