
minority officer post
अजमेर.
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2018 के तहत राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी) के पदों को राज्य सेवा में शामिल किया गया है। कार्मिक विभाग की अधिसूचना के आधार पर राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संशोधित वर्गीकरण जारी किया है। अल्पसंख्यक मामलात के राज्य सेवा में अब 18 पद हो गए हैं।
आयोग ने आरएएस एवं अधीस्थ सेवा भर्ती के तहत 12 अप्रेल 2018 को ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। तब राज्य सेवा (आरएएस सहित) के 405 और अधीनस्थ सेवा के लिए 575 सहित टीएसपी के 37 पद (1017) शामिल थे। इसके बाद कार्मिक ने प्रक्रियाधीन भर्तियों में अति पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण संबंधित प्रावधान लागू करने की अधिसूचना जारी की। इसके बाद राज्य के पद 421 और अधीनस्थ सेवा के पद 593 हो गए।
राज्य सेवा में अल्पसंख्यक मामलात के पद
कार्मिक विभाग ने राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी) के 16 पदों (पूर्व के 2 पद सहित अब 18) को राज्य सेवा में शामिल किया है। इसके अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पदों का नवीन वर्गीकरण जारी किया है।
संयुक्त सचिव नीतू यादव के अनुसार राज्य सेवा में 437 और अधीनस्थ सेवा के 577 पद हो गए हैं। अभ्यर्थी वर्गीकरण की विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट से ले सकते हैं। मालूम हो कि आयोग ने 5 अगस्त 2018 को आरएएस प्रारंभिक और 25 और 26 जून 2019 को आरएएस मुख्य परीक्षा कराई थी। इसी साल 9 जुलाई को जारी मुख्य परीक्षा के परिणाम में आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा के 1051 पदों की एवज में 2010 अभ्यर्थी पास किए गए हैं।
Published on:
24 Nov 2020 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
